Success Story: किराये की जमीन पर खेती की नयी इबारत लिख रहा गोरखपुर का युवा किसान, सालाना ₹20 लाख की कमाई
Success Story: सिर्फ एक एकड़ जमीन के मालिक इस युवा ने किराये की जमीन से अपना भविष्य लिखना शुरू कर दिया. अब उनका उपजाया हुआ केला काठमांडू जा रहा है.
Success Story: यूपी के गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के उनौला गांव के धर्मेंद्र सिंह बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में रुचि रखने वाले हैं. जैसे-जैसे बड़े हुए उनकी रुचि साहित्य की ओर होती गयी. राजनीतिशास्त्र से स्नातकोत्तर कर लिया, लेकिन समय का चक्र ऐसा घूमा कि उनके जीवन की केमेस्ट्री कृषि से जुड़ गयी. इतना ही नहीं, सिर्फ एक एकड़ जमीन के मालिक इस युवा ने किराये की जमीन से अपना भविष्य लिखना शुरू कर दिया. अब यह कृषि विविधिकरण की मिसाल बन चुके हैं.
किराये पर जमीन लेकर कर रहे खेती
धर्मेंद्र की मेहनत और लगन का अंदाजा केवल इस बात से लगाई जा सकता है कि अब उनका उपजाया हुआ केला (Banana Farming) काठमांडू जा रहा है तो रिलायंस जैसी कंपनी भी उनका ग्राहक है. 16 एकड़ की खेती करने वाले धर्मेंद्र की सालाना आमदानी 20 लाख रुपये से अधिक है.
ये भी पढ़ें- इन 4 पत्तेदार सब्जियों की खेती कराएगी कमाई, कम लागत में ज्यादा मुनाफा
TRENDING NOW
कृषि विविधिकरण की मिसाल बन चुके धर्मेंद्र पॉली हाउस (Poly House) में जरबेरा और खीरे की संरक्षित खेती करते हैं. लगभग 16 एकड़ में केला, स्ट्राबेरी, ड्रैगन फ्रूट, पपीता, सीजन में लता वर्ग की उगाते हैं. धर्मेंद्र का उपजाया हुआ केला काठमांडू और फरीदाबाद स्थित रिलायंस के स्टोर तक जा चुका है.
सालाना 20 लाख रुपये से ज्यादा कमाई
परिवार के लिए शुद्ध तेल मिलना मुश्किल है. इसलिए यह सिर्फ सरसों की फसल लेते हैं. वह भी एक या दो सीजन के अंतराल पर. किराये की जमीन से संवर रही खेती बकौल धर्मेंद्र, उनकी निजी जमीन सिर्फ एक एकड़ है. बाकी पट्टे या किराये की है. साल भर में इस खेती से उनको करीब 20 लाख रुपये की आय हो जाती है.
बकौल धर्मेंद्र, वे अपनी खेती से वर्ष भर में लगभग 6000 मानव रोजगार दिवस पैदा करते हैं. हर रोज उनके खेत में 7 महिलाएं, 5 पुरुष काम करते मिल जाएंगे. माल ले जाने के लिए चार व्यापारी भी आते हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों से MSP पर 40,000 मीट्रिक टन धान खरीदेगी सरकार, 11 दिसंबर से शुरू होगा प्रोसेस, जानिए पूरी डीटेल
कम पूंजी से शुरुआत
गोरखनाथ मंदिर के शैक्षिक प्रकल्प महाराणा प्रताप महाविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट और कंप्यूटर में डिप्लोमा करने वाले धर्मेंद्र कहते हैं कि खेती में पूंजी एक साथ नहीं लगती. दूसरे बिजसने में शुरू में ही पूंजी निवेश करना होता है. पूंजी नहीं थी, लिहाजा खेती ही बेहतर विकल्प लगी. शुरू में उत्पाद बेचने में समस्या आई. लेकिन एक बार जब आपकी और उत्पाद के गुणवत्ता की साख बन जाने पर व्यापारी खेत से ही उसे उठा लेते हैं.
योगी सरकार की योजनाओं का उठाया फायदा
उन्होंने कहा, इधर योगी सरकार (Yogi Government) में किसानों को केंद्र में रखकर अनेक योजनाएं चल रहीं हैं. किसानों को लाभ उठाना चाहिए. मैंने अनुदान पर पॉवर ट्रिलर लिया. ड्रिप लगवाने पर भी 90% अनुदान मिला. संरक्षित खेती के लिए पॉली हाउस बनवाने पर भी अनुदान मिला है. वैज्ञानिक खेती कर खुशहाल रहा जा सकता है. रोजगार भी दे सकते हैं. अब मेरी आय 20 लाख सालाना है.
03:06 PM IST