Business Idea: मखाना गोदाम बनाने के लिए ₹7.50 लाख दे रही ये सरकार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
Makhana Warehouse: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मखाना भंडारण इकाई (5 MT) की योजना 2024-25 के लिए सब्सिडी दे रही है.
Makhana Warehouse: बिहार में मखाने की खेती के बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन फसलों के फंडारण के अभाव के चलते किसान ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं. किसानों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य में मखाना भंडारण यूनिट (5 MT) स्थापित करने का मौका दे रही है. इसके तहत किसानों को मखाना स्टोरेज हाउस बनाने के लिए 75 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में सबकुछ.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मखाना भंडारण इकाई (5 MT) की योजना 2024-25 के लिए सब्सिडी दे रही है. अगर किसान अपनी मखाना को खराब होने से बचाने के लिए गोदाम बनाना चाहते हैं तो बिहार सरकार इकाई लागत का 10 लाख रुपये का 75 फीसदी यानी 7 लाख 5 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: गांव में बिजनेस शुरू कर करें बंपर कमाई, सरकार देगी ₹12 लाख, ऐसे करें आवेदन
इन 10 जिलों के किसान उठा सकते हैं फायदा
TRENDING NOW
बिहार के 10 जिलों के किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इसमें कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिला शामिल हैं. इन जिलों के किसान मखाना स्टोरेज हाउस बनाने के लिए इस योजना का फायदा ले सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
योजना का फायदा लेने के लिए विभाग की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध 'मखाना भंडारण इकाई (5MT) की योजना' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल भरते हुए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहयक निदेश उद्यान से संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: अब तक इस योजना का नहीं लिया है फायदा तो अभी करें रजिस्ट्रेशन, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
01:58 PM IST