आम आदमी को दाल की महंगाई से मिलेगी राहत! सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, कल से घटने लगेंगे दाम
Tur Dal Import: उपभोक्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, पिछले साल की तुलना में 20% कम तूर दाल की पैदावार हुई है. इसके लिए इम्पोर्ट पर निर्भर हैं.
अगस्त तक इम्पोर्ट स्टॉक आ जाएगा. (Image- Freepik)
अगस्त तक इम्पोर्ट स्टॉक आ जाएगा. (Image- Freepik)
Tur Dal Import: देशभर में टमाटर प्याज के साथ हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दाल की कीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दाल की महंगाई से आम आदमी को जल्द राहत मिलेगी. सरकार ने तूर दाल के आयात करने का फैसला किया है. सरकार इस साल 12 लाख मीट्रिक टन तूर दाल (Tur Dal) आयात (Import) करेगी.
कल से दामों में कमी का ट्रेंड
उपभोक्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, पिछले साल की तुलना में 20% कम तूर दाल की पैदावार हुई है. इसके लिए इम्पोर्ट पर निर्भर हैं. बफर स्टॉक से जारी कर रहे हैं, अगस्त तक इम्पोर्ट स्टॉक आ जाएगा. कल से कीमतों में कमी का ट्रेंड आएगा.
ये भी पढ़ें- कमाल का बिजनेस! ₹1 लाख लगाओ और महीने का 60 हजार कमाओ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, इस साल 12 लाख मीट्रिक टन दाल इम्पोर्ट करेंगे. चना की कीमत लगभग बराबर है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की वजह से भी कीमतों में थोड़ा उछाल का रुख है. म्यांमार में होर्डिंग हुई थी. अब स्टॉक आना शुरू हो गया है. बड़े शहरों में दाम ज्यादा होता है.
महंगा हुआ दाल
दाल की महंगाई पर जी बिजनेस संवाददाता सौरभ पांडेय आज मुंबई के किराना शॉप में पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से बात की और उनसे जाना कि किस तरह की समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है की स्टॉक लिमिट (Stock Limit) के वजह से काफी राहत मिली है. अरहर दाल का भाव 150 से 200 रुपए प्रति किलो हो गए है, जो एक महीने पहले 120 से 130 रुपए प्रति किलो थे.
ये भी पढ़ें- KCC: बिना सिक्योरिटी के मिलेगा ₹1.60 लाख का लोन, ऐसे करें अप्लाई
उड़द की दाल 120 से 130 रुपये प्रति किलो है. इसमें 10 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, मसूर दाल का दाम नहीं बढ़ा है. इसका भाव 90 से 100 रुपए प्रति किलो है. मूंग के दाल 120 से 130 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं.
तेल हुआ सस्ता, चीनी हुई महंगी
तेल के दाम 50 रुपये प्रति किलो कम हुए हैं. चीनी एक हफ्ते के अंदर 2 रुपए प्रति किलो बढ़ है. आटा प्रति किलो 5 रुपये महंगा हुआ है. हर प्रकार के गरम मसाले महंगे हुए हैं.
प्याज पर ज्यादा इंसेंटिव दे सकती है सरकार
खाद्य सचिव ने कहा, सरकार खरीफ सीज़न (Kharif Season) में प्याज के लिए ज्यादा इंसेंटिव दे सकती है. कल कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसके लिए कहा गया है. त्योहार के दौरान ये उत्पाद सीज़न महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- जरूरी खबर! किसानों को मिलेंगे तिल, तीसी और मोटे अनाज के बीज, बिहार सरकार ने की ये तैयारी
टमाटर
टमाटर के उत्पादन क्षेत्रों में मौसमी बदलाव, अन्य दिक्कत की वजह से दाम बढ़े हैं. ट्रांसपोर्ट की दिक्कत, क्योंकि लंबी दूरी तक इसको ले जाना आसान नहीं है, खराब होने का खतरा है. टमाटर को लेकर Hackathon, लोगों, एक्सपर्ट और रिसर्च स्कॉलर से इसके लंबे समय तक सुरक्षित रखने की प्रक्रिया पर सुझाव मांगे हैं. आज सुबह से शुरू किया है.
ये भी पढ़ें- Unemployment Allowance: इस राज्य के 117627 बेरोजगारों को मिला तोहफा! खातों में बेरोजगारी भत्ता का ₹2500 ट्रांसफर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:29 PM IST