रबड़ किसानों को तोहफा, सरकार ने ₹42.57 करोड़ की मंजूर की सब्सिडी, 145564 उत्पादकों को होगा फायदा
Rubber Farmers: इस सब्सिडी का लाभ राज्य में 1,45,564 रबड़ उत्पादकों को मिलेगा. इस सब्सिडी का उद्देश्य ज्यादा उत्पादन लागत से जूझ रहे छोटे और सीमांत किसानों को राहत देना है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Rubber Farmers: रबड़ की खेती (Rubber Cultivation) करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. केरल सरकार (Kerala Governemnt) ने रबड़ उत्पादकों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने प्रदेश के इस प्रमुख क्षेत्र में किसानों के लिए 42.57 करोड़ रुपये की सब्सिडी (Subsidy) मंजूर करने की घोषणा की.
1,45,564 रबड़ उत्पादकों को होगा फायदा
बालगोपाल ने बयान में कहा कि इस सब्सिडी का लाभ राज्य में 1,45,564 रबड़ उत्पादकों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस आवंटन के साथ सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए रबड़ की खेती (Rubber Cultivation) करने वालों को सब्सिडी के रूप में कुल 124.88 करोड़ रुपये वितरित किए हैं, जिसमें पहले दिए जा चुके 82.31 करोड़ रुपये भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- नई तकनीक से करें केले की खेती, 60 दिन पहले तैयार होगी फसल, बढ़ेगा मुनाफा
छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगी राहत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्री ने कहा कि रबड़ प्रोत्साहन कार्यक्रम की शुरुआत, प्राकृतिक रबड़ (Natural Rubber) की मौजूदा बाजार स्थितियों के मद्देनजर की गई थी. वर्ष 2021 में, पिछली एलडीएफ सरकार ने रबड़ की कीमतों में गिरावट आने पर सब्सिडी को बढ़ाकर 170 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया था. इस सब्सिडी का उद्देश्य उच्च उत्पादन लागत से जूझ रहे छोटे और सीमांत किसानों को राहत देना है.
सब्सिडी (Subsidy) का वितरण रबड़ बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त किसानों की सूची पर आधारित है, और इस उद्देश्य के लिए रबड़ मूल्य स्थिरता कोष का उपयोग किया जाता है.
01:47 PM IST