Oct 16, 2023, 03:01 PM IST

नई तकनीक से करें केले की खेती, 60 दिन पहले तैयार होगी फसल, बढ़ेगा मुनाफा

Sanjeet Kumar

देश में बड़े पैमाने पर केले की खेती की जाती है. ऐसे में किसानों को केले की खेती नई तकनीकी जानकारी बेहद जरूरी है

केले की खेती अगर टिश्यू कल्चर से की जाए तो भरपूर उपज तो मिलेगी. साथ ही बेहतर उत्पादन मिलने से किसानों को ज्यादा मुनाफा भी मिलेगा

साल 2023 में सितंबर के अंत तक 31 IPO आ चुके हैं. 28 आईपीओ अभी पाइपलाइन में हैं.

इसमें खर्च कम होता है. पौधों की बढ़ोतरी समान रूप से होती है. इसलिए सभी पौधों में फूल, फल और घौंद की कटाई एक साथ होती है

इस तकनीक के इस्तेमाल से केले की फसल परंपरागत तरीके के मुकाबले 60 दिन पहले तैयार हो जाती है. साथ ही उपज भी अधिक होती है

टिश्यू कल्चर वाले पौधे जो किसी भी तरह के कीट और रोग से मुक्त होते हैं. इससे खेती की लागत में भी कमी आती है

कुल म‍िलाकर परंपरागत तरीके से की जाने वाली केले की खेती के मुकाबले टिश्यू कल्चर वाली खेती ज्यादा फायदेमंद है