Oct 7, 2023, 02:01 PM IST

ये फल शरीर को बना देगा लोहे जैसा फौलादी, खेती से बंपर कमाई

Sanjeet Kumar

करौंदा सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. आयरन की बहुत ज्यादा मात्रा होने के कारण यह 'आयरन की गोली' के नाम से मशहूर है

Karonda आयरन का प्रचुर स्रोत होने के कारण एनीमिया रोग के उपचार में फायदेमंद है. ऐसे में इसकी खेती तक अच्छी कमाई कर सकते हैं

करौंदा को सभी तरह की मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है. यह 10 पी.एच मान वाली जमीन में आसानी से उग जाती है

मिट्टी

करौंदा की प्रमुख किस्में- कोंकण बोल्ड, सी.एच.ई.एस.के-II-7, सी.एच.ई.एस.के-वी-6 आदि हैं. इसके अलावा, मरु गौरव, थार कमल, पंत सुवर्णा, पंत मनोहर, पंत सुदर्शन हैं

किस्में

अगस्त-सितंबर माह में पूरे पके हुए फलों से बीज निकालकर जल्द ही पौधशाला में बो दें. इसकी बुवाई जुलाई-अगस्त महीने में करनी चाहिए

रोपाई और सिंचाई

करौंदा के पेड़ों में तीसरे साल से फूल और फल की शुरुआत होती है. फूल, मार्च में लगने शुरू होकर जुलाई तक लगते हैं

फल जुलाई से सितंबर माह में पककर तैयार हो जाते हैं. औसत उपज 25-40 किग्रा प्रति पौधा मिल सकती है. बाजार में यह 100 रुपये किलो बिकता है

उपज और कीमत