Farmers News: किसानों को बड़ा तोहफा, 80% अनुदान पर मिलेगा दलहन का बीज, होगी ताबड़तोड़ कमाई
Farmers News: रबी मौसम में दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ी पहल की है. राज्य में दलहल की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग दलहन मिशन कार्यक्रम के तहत किसानों को प्रेरित करेगा.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Farmers News: धान की कटाई के बाद रबी फसलों की बुआई शुरू हो जाती है. रबी मौसम में दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ी पहल की है. राज्य में दलहल की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग दलहन मिशन कार्यक्रम के तहत किसानों को प्रेरित करेगा. इसके लिए 108 करोड़ रुपये की लागत से दलहन की खेती के लिए रोडमैप तैयार किया गया है.
बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, दलहन मिशन कार्यक्रम के तहत अनाज के साथ दलहन फसलों की अंतरवर्ती खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की योजना है. इसके तहत दलहन का रकबा बढ़ाने के साथ ही बीज उत्पादन और कीट प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Makhana Vikas Yojana: मखाने की खेती और स्टोरेज हाउस पर मिलेगी 75% तक सब्सिडी, आवेदन शुरू, जानिए जरूरी बातें
मसूर, चना, मूंग व अरहर को बढ़ावा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दलहन की खेती को परंपरागत क्षेत्र के साथ नए क्षेत्र में मसूर व चना की फसल लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा. अनाज और नकदी फसलों की तुलना में दालों का उत्पादन स्थिर हो गया है.
बीज पर 80% तक अनुदान
योजना में केंद्र सरकार 60 और राज्य सरकार की 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी. 10 वर्ष से कम उम्र वाले बीज का किसानों के बीच वितरण किया जाएगा. बीज पर किसानों को 80% तक अनुदान का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें- रबी सीजन में करें इस सुपर फूड की खेती, 4 महीने में होगी तगड़ी कमाई
02:15 PM IST