खेती में ड्रोन की एंट्री से GDP की उड़ान होगी तेज, खुलेंगे 5 लाख रोजगार के अवसर
WEF की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस इक्विपमेंट के इस्तेमाल से भारत की एग्री प्रोडक्शन 15 फीसदी बढ़कर 600 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. इसमें ड्रोन की भूमिका काफी अहम होगी.
देश के एग्री सेक्टर में ड्रोन की एंट्री से आर्थिक ग्रोथ को फायदा होगा. विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने मंगलवार को कहा कि भारत के एग्री सेक्टर में टेक्नोलॉजी बेस्ड बदलाव से एग्री GDP ग्रोथ एक से डेढ़ फीसदी तक बढ़ेगी. साथ ही कम से कम 5 लाख तक नए रोजगार की भी उम्मीद है.
एग्री प्रोडक्शन 15 फीसदी तक पहुंच सकता है
WEF की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस इक्विपमेंट के इस्तेमाल से भारत की एग्री प्रोडक्शन 15 फीसदी बढ़कर 600 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. इसमें ड्रोन की भूमिका काफी अहम होगी. खास बात यह है कि आने वाले कुछ सालों में ड्रोन और उससे जुड़े इक्विपमेंट की इंडस्ट्री में 50 बिलियन डॉलर का निवेश आ सकता है.
ग्लोबल संस्था के मुताबिक अगर सही तरीके से लागू किया गया तो ड्रोन से भारत के एग्री सेक्टर बदलने में मददगार हो सकते हैं. इससे एग्री GDP में एक से डेढ़ फीसदी की बढ़त होगी. साथ ही कम से कम 5 लाख नए रोजगार पैदा हो सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ड्रोन के इस्तेमाल की संभावनाओं को भी परखा गया
रिपोर्ट में मिलिट्री और सिविलियन टेक्नोलॉजी के कंपोजिशन से डेवलप ड्रोन के इस्तेमाल की संभावनाओं को भी परखा गया है. इसमें डिजिटल टेक्नोलॉजी, एनालिटिक्स, डिजिटल फाइनेंसिंग लोकल स्टेकहोल्डर्स के प्रयास पर भी जोर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एविएशन सेक्टर दुनिया भर में सर्वाधिक रेगुलेशन वाले सेक्टर्स में से एक है. मानव-रहित एविएशन को बढ़ावा देने में भारत के साहसिक एवं सोचे-समझे हुए नजरिये को तमाम स्टेकहोल्डर्स ने पसंद किया है.
खेती को मिलेगी ताकत
WEF (विमान निर्माण एवं ड्रोन-भारत) के प्रोजेक्ट हेड विग्नेश संथानम ने कहा कि इस रेगुलेटरी लैंडस्केप का अधिक लाभ उठाने के लिए ड्रोन को मुख्य कृषि उपकरणों का हिस्सा बनना होगा. ट्रैक्टर, हल, जुताई और कटाई करने वाले उपकरणों के साथ ड्रोन को भी शामिल कर देने से हमारे खेतों को ताकत मिलेगी.
07:41 PM IST