Price Hike: टमाटर के बाद आटा-दाल के दाम ने भी आम आदमी का जीना किया मुहाल, 3 महीने में 10-20% तक बढ़े दाम
एक तरफ टमाटर (Tomato Price) और सब्जियों के दाम ने जायका पहले ही खराब कर दिया था, अब दूसरी तरफ रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले चावल, आटा और दाल ने भी स्वाद को बेस्वाद कर रखा है.
मसालों में जीरा के दाम में सबसे ज्यादा 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. (Image- Freepik)
मसालों में जीरा के दाम में सबसे ज्यादा 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. (Image- Freepik)
सब्जी-फलों के दामों ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी थी. दूसरी तरफ आटा-दाल के दाम (Aata-Pulses) ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आम आदमी का बजट पूरी तरीके से बिगड़ चुका है. दरअसल, एक तरफ टमाटर (Tomato Price) और सब्जियों के दाम ने जायका पहले ही खराब कर दिया था, अब दूसरी तरफ रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले चावल, आटा और दाल ने भी स्वाद को बेस्वाद कर रखा है. आटा-दाल के साथ-साथ सबसे ज्यादा मसालों में तेजी आई है.
3 महीने में दाल-चावल और आटा के दाम में भारी बढ़ोतरी
किराना स्टोर से मिले दामों को अगर मिलाया जाए तो बीते तीन महीने में दाल-चावल और आटा के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है, जो आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रही है. तुअर दाल (Tur Pulses) फिलहाल 180 से 190 रुपए किलो चल रही है. इसका दाम तीन महीने पहले करीब 150 से 160 किलो था. अरहर दाल में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल अरहर दाल 190 किलो है, जो तीन महीने पहले 150 रुपए किलो थी. यही स्थिति चना दाल (Chana Dal) की भी है. चना दाल फिलहाल 190 रुपए किलो है. तीन महीने पहले चना दाल 150 रुपए प्रति किलो था.
ये भी पढ़ें- IRCTC ने लोगों के लिए जारी किया अलर्ट, ये गलती पड़ेगी भारी पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा
आटा-चावल के रेट 10-20% तक बढ़े
TRENDING NOW
दालों के साथ-साथ आटा और चावल का रेट भी करीब 10 से 20 फीसदी बढ़ा है. अगर 5 किलो आटा के रेट की बात करें तो फिलहाल दाम 225 है. तीन महीने पहले दाम करीब 215 रुपए था. चावल की भी अलग-अलग किस्में हैं जिनके नाम अलग-अलग हैं. दुकानदार के मुताबिक तीन महीने में चावल के दामों में 10 से 15% की ग्रोथ देखी गई है.
जीरा के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
कुछ ऐसी स्थिति मसालों की भी है. मसालों में जीरा के दाम में सबसे ज्यादा 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. तीन महीने पहले 100 ग्राम जीरा जहां 45 रुपए का था, अब 90 रुपए तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- गांव में ₹50 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएं
11:34 AM IST