IRCTC ने लोगों के लिए जारी किया अलर्ट, ये गलती पड़ेगी भारी पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा
IRCTC Ticket Booking: IRCTC ने कहा है कि कुछ लोग आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप का लिंक भेज कर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. IRCTC के मुताबिक, ऐसे लिंक से धोखाधड़ी (Fraud) संभव है.
IRCTC Ticket Booking: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की आधिकारिक ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग (Online Train Ticket Booking) सर्विस देने वाली वाली आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लोगों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. IRCTC ने कहा है कि कुछ लोग आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप का लिंक भेज कर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. IRCTC के मुताबिक, ऐसे लिंक से धोखाधड़ी (Fraud) संभव है.
नकली IRCTC Rail Connect ऐप से अलर्ट
IRCTC ने ट्वीट कर लोगों को आगाह किया है. कंपनी ने कहा, नकली मोबाइल ऐप अभियान प्रचलन में है, जहां कुछ धोखेबाज बड़े पैमाने पर फ़िशिंग लिंक भेज रहे हैं और आम नागरिकों को धोखाधड़ी गतिविधियों में फंसाने के लिए उपयोगकर्ताओं को नकली 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' (IRCTC Rail Connect) मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गांव में ₹50 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
🔸IRCTC ऐप का लिंक भेजकर फर्जीवाड़ा
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 4, 2023
🔸IRCTC की लोगों को सतर्क रहने की सलाह
🔸ऐसे लिंक से फ्रॉड संभव है: IRCTC
🔸लिंक को ओपन करने बचें, डाउनलोड न करें
🔸ऐप को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें: IRCTC#IRCTC @IRCTCofficial #Link #Fraud @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/LK5ny9zijQ
न करें डाउनलोड
लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे धोखेबाजों के शिकार न बनें और केवल Google Play Store या Apple Store से आईआरसीटीसी के आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर दिए गए आधिकारिक नंबरों पर आईआरसीटीसी ग्राहक सेवा पर कॉल करें. सतर्क रहो! सुरक्षित हों!
11:44 AM IST