पीएम मोदी की पहल का असर, विश्व योग दिवस के चलते 30-40% बढ़ जाता है योग का कारोबार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को विश्व योग दिवस (world yoga day) घोषित करने के बाद दुनिया भर में योग को लेकर दीवानगी बढ़ी है. इसके साथ ही योग के कारोबार में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. 2018 में योगा और इससे जुड़े हुए शब्द इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड में शामिल थे. भारत के साथ ही अमेरिका और यूरोप में हजारों-लाखों की संख्या में लोग एकसाथ आकर योग कर रहे हैं.
हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है (फोटो- पीटीआई).
हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है (फोटो- पीटीआई).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को विश्व योग दिवस (world yoga day) घोषित करने के बाद दुनिया भर में योग को लेकर दीवानगी बढ़ी है. इसके साथ ही योग के कारोबार में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. 2018 में योगा और इससे जुड़े हुए शब्द इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड में शामिल थे. भारत के साथ ही अमेरिका और यूरोप में हजारों-लाखों की संख्या में लोग एकसाथ आकर योग कर रहे हैं.
उत्तराखंड स्थित पंतजलि योग अनुसंधान केंद्र के निदेशक राजेश राज ने बताया, 'एक अनुमान के मुताबिक योग दिवस के अवसर पर भारत में मई से जुलाई के महीनों में योग का करोबार करीब 30-40% तक बढ़ जाता है.' ये अनुमान योग कक्षाओं में आने वाले छात्रों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी और योग से संबंधित सामान की बिक्री में होने वाली बढ़ोतरी पर आधारित है.
योग के कारोबार का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ अमेरिका में योग का अभ्यास करने वाले लोगों की संख्या 2020 तक बढ़कर 5.5 करोड़ होने का अनुमान है. भारत में ये संख्या करीब 22 करोड़ है. योग की इस दीवानगी का फायदा हेल्थकेयर सेक्टर को भी मिल रहा है. कई तरह की योगा थैरेपी आज बाजार में उपलब्ध हैं. योग के कारोबार के बारे में कुछ रोचक आंकड़े इस तरह हैं -
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. अनुमान है कि योगा 2019 में टॉप फिटनेस ट्रेंड बना रहेगा.
2. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में योग का बाजार करीब 80 अरब डॉलर का है.
3. अमेरिका में 2020 तक योग से 11.6 अरब डॉलर कमाई होने का अनुमान है.
4. खासतौर से बच्चों की थैरेपी में योग का इस्तेमाल बढ़ेगा. इसके अलावा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग का इस्तेमाल बढ़ेगा.
5. योग के संशोधित स्वरूप को शिक्षा संस्थानों और कॉरपोरेट संस्थानों में देखा जा सकेगा.
6. योग दिवस के चलते भारत में मई से जुलाई के महीनों में योग का करोबार करीब 30-40% तक बढ़ जाता है.
7. एसोचैम ने 2017 में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत में करीब 3 लाख योग शिक्षकों की कमी है.
04:46 PM IST