World Health Day Theme 2024: 7 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेल्थ डे? जानें इस दिन का महत्व और थीम
World Health Day Theme 2024: हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के स्थापना दिवस पर मनाया जाता है.
World Health Day Theme 2024: 7 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेल्थ डे? जानें इस दिन का महत्व और थीम
World Health Day Theme 2024: 7 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेल्थ डे? जानें इस दिन का महत्व और थीम
World Health Day Theme 2024: हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के स्थापना दिवस पर मनाया जाता है. यह दिन लोगों को वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कल्याण के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं इस साल की थीम, दिन का महत्व और इसका इतिहास.
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024: WHO क्या है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व के देशों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानव को स्वास्थ्य सम्बन्धी समझ विकसित करने की संस्था है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के 194 सदस्य देश और दो संबद्ध सदस्य हैं. इस संस्था की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गयी थी. इसका उद्देश्य संसार के लोगों के स्वास्थ्य का स्तर ऊंचा करना है. डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में स्थित है. WHO वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के तहत काम करता है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024: क्या है इस साल की थीम?
हर खास दिन को मनाने के लिए एक थीम तय की जाती है. इस साल की थीम 'मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार' है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024: इतिहास
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 1950 में पहला विश्व स्वास्थ्य दिवस यानी वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया गया. इस दिन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. ताकि लोग स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बारे में जागरूक हो. इस दिन लोगों को कई बड़ी बीमारी जैसे- मलेरिया, एचआईवी/एड्स, कैंसर और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाता है. इस दिन लोगों को एक्सरसाइज, हेल्दी फूड खाने के लिए प्रेरित किया जाता है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024: रोचक तथ्य
1. WHO ने विकासशील देशों में चेचक, चिकन पॉक्स, पोलियो, टीबी, कुष्ठ रोग आदि जैसे कई मुद्दों पर काम किया है.
2. WHO में भाग लेने वाले संगठन अपनी सभी गतिविधियों को समाचार और प्रेस रिलीज जैसे मीडिया के माध्यम से उजागर करते हैं, ताकि लोगों को इसके बारे में पता चल सके.
3. विश्व स्वास्थ्य दिवस दुनिया भर में सरकारी, गैर-सरकारी, गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों द्वारा मनाया जाता है.
4. विश्व स्वास्थ्य दिवस के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, WHO में लोग विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर व्यक्तियों के साथ डिस्कस करते हैं, इसके साथ ही कई तरह की प्रदर्शनियों, प्रतियोगिताओं और पुरस्कार समारोहों का आयोजन किया जाता है.
02:18 PM IST