अचानक तबियत बिगड़ने के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए बिग बी, कराई गई एंजियोप्लास्टी…
एंजियोप्लास्टी का जिक्र आमतौर पर हार्ट के मामलों में सुनने को मिलता है. एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके जरिए रक्त वाहिकाओं से ब्लॉकेज को हटाया जाता है. बिग बी की ये एंजियोप्लास्टी किसी दिल के मर्ज के कारण नहीं हुई है.
बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई है. 81 वर्ष के बिग बी को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुपरस्टार के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैन्स काफी परेशान हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
बता दें कि एंजियोप्लास्टी का जिक्र आमतौर पर हार्ट के मामलों में सुनने को मिलता है. एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके जरिए रक्त वाहिकाओं से ब्लॉकेज को हटाया जाता है. लेकिन अस्पताल के हवाले से बताया जा रहा है कि बिग बी की ये एंजियोप्लास्टी किसी दिल के मर्ज के कारण नहीं बल्कि पैर में हुए क्लॉट की वजह से हुई है. बीते शाम एक ईवेंट में जाने के बाद उन्हें थोड़ी परेशानी महसूस हुई. इसके बाद आज सुबह उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पोस्ट
अस्पताल में एडमिट होने के बाद बिग बी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- आपका हमेशा आभार. उनके इस ट्वीट से कयास लगाया जा रहा कि उन्होंने सर्जरी के बाद शुभचिंतकों का आभार जताया है. अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
T 4950 - in gratitude ever ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि अमिताभ बच्चन पहले भी कई बार किसी न किसी वजह से अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. इससे पहले साल 2022 में कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के दौरान उनके पैर की नस मेटल के टुकड़े से कट गई थी और पैर से काफी खून बहा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. वहीं 2018 की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में एक एक्शन सीन करते समय उन्हें कंधे पर चोट आई थी. हालांकि वो चोट बहुत गंभीर नहीं थी. इसके अलावा वे 2020 और 2022 में दो बार कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके अलावा उन्हें लिवर सिरोसिस की समस्या है और उनका 75 फीसदी लिवर काम करना बंद कर चुका है. 2012 में अमिताभ बच्चन के 75 प्रतिशत संक्रमित लिवर को सर्जरी से काटकर अलग कर दिया गया है.
03:43 PM IST