बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी ने जारी किए नतीजे, मुनाफे में भारी गिरावट, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर
Q3 Results: दिसंबर तिमाही में टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 60 फीसदी घटा. इसके साथ ही आय में 10.1 फीसदी की गिरावट आई.
Tata Chemicals Q3 Results: बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemical) ने नतीजों का ऐलान किया. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में टाटा केमिकल्स का मुनाफा 60.3 फीसदी गिरकर 158 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 398 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय में भी गिरावट आई. Tata Chemicals की आय 10.1 फीसदी घटकर 3,730 करोड़ रुपये पर आ गई. एक साल पहले समान तिमाही में आय 4148 करोड़ रुपये थी.
Tata Chemicals Q3 Results
दिसंबर तिमाही में टाटा केमिकल्स का EBITDA 41.2 फीसदी फिसलकर 542 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले समान तिमाही में EBITDA 922 करोड़ रुपये था.जबकि EBITDA मार्जिन साल दर साल 21.2 फीसदी से घटकर 14.5 फीसदी पर आ गया है. टाटा केमिकल्स ने कहा कि अलग-अलग सेक्टर्स में वैल्यू और प्राइस के दबाव के कारण तिमाही EBITDA प्रभावित हुआ.
ये भी पढ़ें- Railway Stock ने जारी किया दमदार नतीजा, Q3 मुनाफा 91% उछला, 1 साल में दिया 419% का तगड़ा रिटर्न
TRENDING NOW
ज़ी बिजनेस रिसर्च के मुताबिक, टाटा केमिकल्स का तिमाही नेट प्रॉफिट 265 करोड़ रुपये, राजस्व 3,820 करोड़ रुपये और EBITDA 750 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था. फाइलिंग के अनुसार, टाटा ग्रुप की कंपनी के बेसिक रसायन उत्पादों और विशेष उत्पाद यूनिट्स से राजस्व क्रमशः 10.7% और 7% गिरकर 3,101 करोड़ रुपये और 629 करोड़ रुपये हो गया.
Tata Chemicals shares price
टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals shares price) का स्टॉक सोमवार (5 फरवरी) को 1.78 फीसदी गिरकर 979.95 पर बंद हुआ. स्टॉक 52 वीक हाई 1,140.95 और लो 922.20 है. कंपनी का मार्केट कैप 24,964.84 करोड़ रुपये है. टाटा केमिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्ट और सीईओ आर मुकुंदन ने कहा, तिमाही के दौरान हमारे घरेलू बाजारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोडा ऐश की मांग का माहौल चुनौतीपूर्ण था. ऐसा खासकर यूरोप और अमेरिका में कंटेनर ग्लास और फ्लैट ग्लास क्षेत्रों में हुआ, जिसके कारण वॉल्यूम और कीमतों पर दबाव पड़ा. हमारा प्रयास कस्टमर इंगेजमेंट के माध्यम से अपनी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखना और लागत और हायर वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पर ध्यान देने के साथ स्थिर योगदान मार्जिन बनाए रखना है.
ये भी पढ़ें- LIC में धुआंधार तेजी, पहली बार शेयर ₹1,000 के पार, मार्केट कैप हुआ ₹6.42 लाख करोड़, 10 महीने में 94% रिटर्न
07:55 PM IST