Dividend Stocks: डेट फ्री कंपनी का मुनाफा घटा, शेयरधारकों को दिया 1300% डिविडेंड का तोहफा
Dividend Stocks: चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. दिसंबर तिमाही मुनाफा घटने के बावजूद कंपनी ने शेयरधारकों को 1300% डिविडेंड देने की घोषणा की है.
Dividend Stocks: ऑटो कम्पोनेंट्स और इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Schaeffler India ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. दिसंबर तिमाही मुनाफा घटने के बावजूद Schaeffler India ने शेयरधारकों को 1300% डिविडेंड देने की घोषणा की है. 16 फरवरी को स्टॉक 3062.25 के स्तर पर बंद हुआ.
Schaeffler India Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Schaeffler India का मुनाफा 230.98 करोड़ रुपये से घटकर 209.61 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि, आय 1,794.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,874.55 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 140% तक रिटर्न देने वाली फार्मा कंपनी पर आई बड़ी खबर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Schaeffler India Dividend Details
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ Schaeffler India के बोर्ड ने डिविडेंड (Schaeffler India Dividend) को मंजूरी दी है. कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू इक्विटी शेयर पर 26 रुपये यानी 1300 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड देगी. इससे पहले अप्रैल 2023 में 24 रुपये, साल 2022 में 16 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है.
Schaeffler India Share Price History
Schaeffler India का स्टॉक 16 फरवरी को 1.3% की बढ़त के साथ 3062.25 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक 3 महीने में 12 फीसदी और 1 साल में करीब 10 फीसदी चढ़ा है. 3 साल में स्टॉक ने 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
01:36 PM IST