बड़े ऑर्डर से कंपनी को Q3 में हुआ भारी मुनाफा, 21 फीसदी उछला नेट प्रॉफिट, शेयर दे चुका है 169% रिटर्न
Kirloskar Oil Engines Q3 Results: किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के नेट प्रॉफिट में तीसरी तिमाही 21 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी बढ़ोत्तरी हुई है.
Kirloskar Oil Engines Q3 Results: पुणे की कंपनी किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 21 फीसदी का उछाल आया है. इसके अलावा कंपनी के सेल्स वॉल्यूम में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इसका असर नतीजों में साफ देखा जा सकता है. कंपनी ने अपने बयाना में कहा है कि डिफेंस और न्यूक्लियर सेगमेंट में कंपनी को कई महत्वपूर्ण ऑर्डर मिले हैं.
Kirloskar Oil Engines Q3 Results: Q3 में नेट प्रॉफिट 82 करोड़ रुपए, सेल्स वॉल्यूम में आया उछाल
किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स ने शेयर बजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 82 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट (Kirloskar Oil Engines Q3 Net Profit) दर्ज किया है. पिछले साल समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68 करोड़ रुपए था. कंपनी के नेट सेल्स वॉल्यम में 14 फीसदी का उछाल आया है. तीसरी तिमाही में सेल्स वॉल्यूम 1,125 करोड़ रुपए पहुंच गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 990 करोड़ रुपए थी. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की नगदी और नगदी समकक्ष 78 करोड़ रुपए है.
Kirloskar Oil Engines Q3 Results: कामकाजी मुनाफे में आया बड़ा उछाल, कंपनी का बढ़ा मार्जिन
किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड का कामकाजी मुनाफा (Kirloskar Oil Engines Q3 EBITDA) तीसरी तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 133 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में ये 109 करोड़ रुपए था. वहीं, सालाना आधार पर मार्जिन (Kirloskar Oil Engines Q3 Margin) 10.9 फीसदी से बढ़कर 11.7 फीसदी हो गया है. कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर गौरी किर्लोस्कर ने कहा, 'घरेलू मोर्चे पर मांग मजूबत है. हमने CPCB II और CPCBIV+ जेनसेट्स के ऑर्डर सफलतापूर्वक पूरे किए हैं. अपने इंडस्ट्रियल बिजनस की बात करें तो हम कंस्ट्रक्शन और रेलवे सेगमेंट में मजबूत डिमांड देख रहे हैं.'
Kirloskar Oil Engines Q3 Results: कंपनी को मिला है 768 करोड़ रुपए का ऑर्डर, एक साल में दिया 168 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर के मुताबिक कंपनी को न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से 768 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. ये कंपनी का अभी तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. वहीं, B2C सेगमेंट में कंपनी को कई रणनीतिक कदमों के जरिए प्रॉफिटिबलिटी बढ़ने की उम्मीद है. सोमवार को किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड का शेयर 0.41 फीसदी के उछाल के साथ 850 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 168.99 फीसदी का रिटर्न दिया है.
10:04 PM IST