PNB के अच्छे दिन आए, पहली तिमाही में कमाया 1019 करोड़ रुपये का मुनाफा
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,019 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है.
अच्छे नतीजों के चलते पीएनबी के शेयर में भी तेजी देखने को मिली (फोटो- रायटर्स).
अच्छे नतीजों के चलते पीएनबी के शेयर में भी तेजी देखने को मिली (फोटो- रायटर्स).
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,019 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 940 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च 2019) में बैंक को 4,749.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पीएनबी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 15,072.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,161.74 करोड़ रुपये हो गई.
पीएनबी के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बैंक के एमडी सुनील मेहता ने बताया, 'बैंक का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है और हमने 1019 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया है. हमने कई सेंट्रल लोन प्रोसेसिंग सेंटर बनाए. अपने रिस्क मैनेजमेंट सेंटर को मजबूत किया. पिछले साल और पिछली तिमाही की तुलना में ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए लेबल भी कम हुआ है. हमने एनपीए को कम करने की दिशा में अच्छा काम किया.'
लाइव टीवी देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेढ़ साल पहले नीरव मोदी घोटाला सामने आने के बाद लंबे समय से बैंक घाटे में चल रहा था. हालांकि अब इन बातों को पीछे छोड़ते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल- जून 2019) में पीएनबी ने शुद्ध लाभ हासिल किया. इस दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. बैंक का नेट एनपीए 10.58 प्रतिशत से कम होकर 7.17 प्रतिशत हो गया है. बैंक का ग्रॉस एनपीए भी 18.26 प्रतिशत से कम होकर 16.49 प्रतिशत रह गया.
पीएनबी के बेहतर नतीजों का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला और दोपहर के कारोबार के दौरान पीएनबी के शेयर करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 68 रुपये के भाव पर थे.
(इनपुट: दानिश आनंद)
03:26 PM IST