OpenAI से निकाले गए Sam Altman ज्वाइन करेंगे माइक्रोसॉफ्ट, Satya Nadella ने किया ट्वीट, Elon Musk ने कसा तंज
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) ने ट्वीट करते हुए यह सूचना दी है कि OpenAI के पूर्व सीईओ Sam Altman माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ जुड़ रहे हैं.
हाल ही में खबर आई थी कि ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने उसके सीईओ Sam Altman को निकाल दिया है. अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) ने ट्वीट करते हुए यह सूचना दी है कि वह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ जुड़ रहे हैं. नडेला ने कहा है कि वह ओपनएआई के साथ अपनी पार्टनरशिप को बरकरार रखेंगे और हमें अपने प्रोडक्ट रोडमैप पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा है कि सैम के साथ-साथ ओपनएआई के दूसरे को-फाउंडर और बोर्ड के पूर्व चेयरमैन Greg Brockman भी माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर रहे हैं.
सत्य नडेला ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह दोनों साथ मिलकर नई एडवांस्ड एआई रिसर्च टीम को लीड करेंगे. यानी एक बात तो तय है कि माइक्रोसॉफ्ट कुछ नया और कुछ बड़ा करने की तैयारी में है, इसीलिए उसने दो सीनियर लोगों को अपने साथ जोड़ा है. यह भी उस वक्त हुआ है, जब ट्विटर पर ओपनएआई के साथ सैम और ग्रेग की नाराजगी देखने को मिल रही थी.
We remain committed to our partnership with OpenAI and have confidence in our product roadmap, our ability to continue to innovate with everything we announced at Microsoft Ignite, and in continuing to support our customers and partners. We look forward to getting to know Emmett…
— Satya Nadella (@satyanadella) November 20, 2023
हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी ने सैम को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी मानना है कि अब वह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) समर्थित ओपनएआई का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं. ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए सैम ऑल्टेमैन ने कहा था कि अब ओपनएआई को उनके नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा. उन्होंने लिखा- 'कई मायनों में आज का दिन एक अजीब अनुभव था, लेकिन इसमें सबसे अजीब तो ये है कि जिंदा रहते हुए अपने ही बारे में पढ़ रहा हूं. प्यार जताते का ये तरीका गजब है.'
i love you all.
— Sam Altman (@sama) November 18, 2023
today was a weird experience in many ways. but one unexpected one is that it has been sorta like reading your own eulogy while you’re still alive. the outpouring of love is awesome.
one takeaway: go tell your friends how great you think they are.
TRENDING NOW
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा- 'अगर मैंने राज उगलने शुरू किए तो चैटजीपीटी कंपनी का बोर्ड शेयरों की पूरी कीमत देने के लिए मेरे पीछे-पीछे भागेगा.'
if i start going off, the openai board should go after me for the full value of my shares
— Sam Altman (@sama) November 18, 2023
भारतीय मूल की मीरा मुराती को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सैम को निकाले जाने के बाद कंपनी के सीईओ की कमान भारतीय मूल की मीरा मुराती को दे दी गई है और अब वह अंतरिम सीईओ की तरह काम करेंगी. वहीं इस बीच कंपनी एक स्थाई सीईओ की तलाश कर रही है. ओपनएआई के इस फैसले से कंपनी के कर्मचारी थोड़ा हैरान हैं.
वीडियो कॉल पर कहा- आपको निकाला जाता है
सैम के बाद कंपनी को को-फाउंडर और बोर्ड के चेयरमैन ग्रेग ब्रोकमैन को भी कंपनी छोड़ने को कहा गया. ग्रेग ने इस बारे में ट्विटर पर लिखते हुए कहा पहले दोपहर 12 बजे के दौरान एक गूगल मीट लिंक के जरिए वीडियो कॉल हुई, जिसमें सैम को बताया गया कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है और जल्द ही इसकी खबर सार्वजनिक कर दी जाएगी. वहीं करीब 12.23 पर ग्रेग से वीडियो कॉल की गई और उसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें बोर्ड से निकाल दिया गया है.
Sam and I are shocked and saddened by what the board did today.
— Greg Brockman (@gdb) November 18, 2023
Let us first say thank you to all the incredible people who we have worked with at OpenAI, our customers, our investors, and all of those who have been reaching out.
We too are still trying to figure out exactly…
ग्रेग ब्रॉकमैन ने कहा कि करीब 8 साल पहले उन्हीं के अपार्टमेंट से इसकी शुरुआत हुई थी. वह बोले कि सबने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर उन्हें बेहद गर्व है. उन्होंने कहा- 'तमाम वजहों के बावजूद हमनें जो भी कुछ हासिल किया है, वह आसान नहीं था, लेकिन अब खबरों के अनुसार मैंने पद छोड़ दिया है. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.'
एलन मस्क कस रहे तंज
जब ग्रेग ब्रॉकमैन ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें और सैम को गूगल मीट की वीडियो कॉल पर निकाल दिया गया, तो एलन मस्क ने तंज कसते हुए कहा कि ओपनएआई की पार्टनरशिप तो माइक्रोसॉफ्ट के साथ है. दरअसल, वह तंज कसते हुए ये कह रहे थे कि वह माइक्रोसॉफ्ट के Teams (वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म) के बजाय गूगल मीट क्यों इस्तेमाल कर रहे थे? अब जब सत्य नडेला ने ट्वीट किया है कि सैम और ग्रेग माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो रहे हैं तो एलन मस्क ने तंज किया है कि अब उन्हें Teams का इस्तेमाल करना पड़ेगा. देखा जाए तो उनका इशारा इस ओर भी है कि अब जब यहां से निकाला जाएंगे तो उन्हें Teams के जरिए वीडियो कॉल की जाएगी.
03:29 PM IST