Sam Altman ने OpenAI के शेयरों पर दिया बड़ा अपडेट, खुश हो गए कंपनी के कर्मचारी!
ओपन एआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने रविवार को कहा कि उनकी कंपनी ने कभी भी कर्मचारियों को दिए गए शेयर वापस नहीं लिए और न ही भविष्य में ऐसी कोई योजना है.
ओपन एआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने रविवार को कहा कि उनकी कंपनी ने कभी भी कर्मचारियों को दिए गए शेयर वापस नहीं लिए और न ही भविष्य में ऐसी कोई योजना है. ऑल्टमैन का स्पष्टीकरण उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें यह दावा किया गया था कि दो बड़े अधिकारियों के कंपनी छोड़ने के बाद कंपनी ने उन्हें दिए गए शेयर वापस लेने का फैसला किया है.
ऑल्टमैन ने कहा कि "अगर कर्मचारी पृथक्करण समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं (या गैर-अपमानजनक समझौते पर सहमत नहीं होते हैं)" तो वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे. ऑल्टमैन ने बताया कि कंपनी से अलग होने की पहले की पॉलिसी में शेयरों के रद्द होने का प्रावधान था.
आगे उन्होंने विस्तार से बताया कि कंपनी ने आज तक कभी भी किसी से शेयर वापस नहीं लिये हैं. हमारे पुराने दस्तावेजों में भी ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए था. यह उन कुछ अवसरों में शामिल है, जब वास्तव में ओपनआई चलाने को लेकर मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. मुझे पता होना चाहिए था कि ऐसा भी कुछ चल रहा है.
in regards to recent stuff about how openai handles equity:
— Sam Altman (@sama) May 18, 2024
we have never clawed back anyone's vested equity, nor will we do that if people do not sign a separation agreement (or don't agree to a non-disparagement agreement). vested equity is vested equity, full stop.
there was…
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑल्टमैन ने कहा कि टीम की ओर से इस प्रोसेस को ठीक कर लिया गया है. आगे उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अगर किसी पूर्व कर्मचारी ने पुराने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया है और उसे चिंता हो रही है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है. इसे ठीक कर दिया जाएगा. इसके लिए हम उनसे माफी मांगते हैं.
01:55 PM IST