अनिल सिंघवी की रडार पर चढ़े ये 2 स्टॉक्स, नतीजों के बाद कराएंगे कमाई
Hitachi Energy और JK Tyre ने पिछले दिनों अपने Q4 Results पेश किए हैं. इसके बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इनमें दमदार नतीजों के दम पर खरीदारी की राय दी है.
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के वित्तवर्ष 2024-25 के लिए चौथी तिमाही के नतीजों के बीच ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए BUY और SELL के लिहाज से नई पोजीशन लेने का वक्त है. नतीजों के लिहाज से शेयरों में उतार-चढ़ाव जारी है. Hitachi Energy और JK Tyre ने पिछले दिनों अपने Q4 Results पेश किए हैं. इसके बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इनमें दमदार नतीजों के दम पर खरीदारी की राय दी है. जान लीजिए स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस क्या रखना है.
Buy Hitachi Energy:
कैश मार्केट से Hitachi Energy में खरीदारी करनी है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बेहद मजबूत आई है. मार्जिन में गजब का सुधार है. मार्जिन 7.1 फीसदी से बढ़कर 10.7 फीसदी हो गया है. साथ ही प्रॉफिट 220 पर्सेंट बढ़कर 114 करोड़ पर आया है. कंपनी का कंसो मुनाफा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 114 करोड़ रुपये (YoY) हुआ है. कंसो आय 1334 करोड़ रुपये से बढ़कर 1695 करोड़ रुपये (YoY) हो गया है. ये स्टॉक ट्रेडिंग से ज्यादा इन्वेस्टमेंट वाला स्टॉक हो सकता है. स्टॉक 3 महीने में 87 पर्सेंट चढ़ चुका है, लेकिन अभी और रन बाकी है. स्टॉपलॉस 10,700 पर रखना है और 11000, 11200, 11400 पर टारगेट प्राइस रखा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Buy JK Tyres:
JK Tyre ने टायर कंपनियों में अबतक के सबसे अच्छे नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रही है. आय भले ही फ्लैट रही है, लेकिन मार्जिन मजबूत रहा है. मार्जिन 10.3 से बढ़कर 13 पर्सेंट पर आया है. कंपनी का कंसो मुनाफा 108 करोड़ से बढ़कर 169 करोड़ रुपये (YoY) हो गया है. वहीं, कंसो आय 3632 करोड़ रुपये से बढ़कर 3698 करोड़ (YoY) हुआ है. स्टॉक नतीजों के पहले घटा है, लेकिन ये अच्छे नंबर के दम पर तेजी दिखा सकता है. 399 पर स्टॉपलॉस रखना है और टारगेट प्राइस 410, 418, 425 रहेंगे.
08:56 AM IST