Real Estate कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, 6 महीने में 60% उछला शेयर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Share News: 6 महीने में शेयर का रिटर्न 60% रहा. 1 महीने में शेयर 17% चढ़ा है. इस साल अभी तक स्टॉक 53 फीसदी उछला है. 1 वर्ष में शेयर में 66 फीसदी की तेजी आई है.
Share News: रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Prestige Estates Projects Ltd) ने बिजनेस अपडेट दिया है. रेजिडेंशियल एस्टेट्स की मजबूत मांग से चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री बुकिंग 55% बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंचने की उम्मीद है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री बुकिंग 12,931 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी का शेयर 6 महीने में 60% से ज्यादा उछला है.
कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में अपने प्रदर्शन से उत्साहित है. प्रेस्टीज ग्रुप (Prestige Group) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर इरफान रजाक ने कहा कि हम चालू वित्त वर्ष के लिए अपने बिक्री अनुमान को पूर्व के 16,000 करोड़ रुपये से संशोधित कर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक कर रहे हैं.
20,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद
रजाक ने मिस्र में हाल में आयोजित क्रेडाई नैटकॉन सम्मेलन से इतर कहा, पहली दो तिमाहियों में हमारी बिक्री लगभग 11,000 करोड़ रुपये रही है. हमने लगभग 16,000 करोड़ रुपये (पूरे 2023-24 के लिए) का अनुमान लगाया था, लेकिन पहले छह महीनों में 11,000 करोड़ रुपये की बिक्री करने के बाद हम बहुत आश्वस्त है. सभी मंजूरियां मिलने और नई परियोजनाओं की पेशकश मिलने के बाद हम 20,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकते हैं. रजाक ने सभी मूल्य वर्ग में रेजिडेंशियल एसेट्स्ट की मांग मजबूत रहने की उम्मीद जताई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों के लिए जरूरी सूचना! e-KYC कराने का आज अंतिम मौका, चूके तो 2000 रुपये का नुकसान
6 महीने में 60% रिटर्न
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Prestige Estates Projects Share Price) का शेयर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 60% रहा. 1 महीने में शेयर 17% चढ़ा है. इस साल अभी तक स्टॉक 53 फीसदी उछला है. 1 वर्ष में शेयर में 66 फीसदी की तेजी आई है.
ये भी पढ़ें- BP-शुगर मरीजों के लिए रामबाण है गेहूं की ये किस्में, खेती से मोटा मुनाफा
03:30 PM IST