30 दिन में झमाझम रिटर्न देंगे ये 2 Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
Stocks to BUY: पोजिशनल निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने अगले 30 दिन के लिहाज से Prestige Estates और JK Tyre को चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: इस हफ्ते शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी में 2.2 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई और यह 24010 पर बंद हुआ. बाजार का ट्रेंड, सेंटिमेंट और मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. इस तेजी वाले बाजार में एक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए अगले 30 दिन के लिहाज से 2 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. जानिए टागेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Prestige Estates Share Price Target
ब्रोकरेज की पहली पसंद कंस्ट्रक्शन एंड रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी डेवलपर Prestige Estates है. यह शेयर 1888 रुपए के स्तर पर है. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. 2084 रुपए का टारगेट और 1800 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर ने 2072 रुपए का हाई और 1815 रुपए का लो बनाया. इस महीने का हाई और लो 2075 रुपए और 1386 रुपए का है. एक हफ्ते में शेयर में 4.8 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने का रिटर्न 22 फीसदी है.
JK Tyre Share Price Target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद JK Tyres है. यह शेयर 542 रुपए के स्तर पर है. 521 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह, 555 रुपए का टारगेट और 508 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर ने 435 रुपए का हाई और 390 रुपए का लो बनाया. इस महीने का हाई 434 रुपए और लो 358 रुपए है. एक हफ्ते में शेयर में 8.2 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 8 फीसदी और एक महीने में 3.3 फीसदी का उछाल आया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:05 PM IST