बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी को मिली खुशखबरी, Apollo Healthco से मिला ऑर्डर, 2 साल में 300% का दमदार रिटर्न
Pharma stocks: फार्मा कंपनी को अपोलो हेल्थको लिमिटेड (Apollo Healthco Ltd) से दो प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग का ऑर्डर हासिल हुआ है. 1 अप्रैल को कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा.
Pharma stocks: 1 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी वीहेल्थ केयर लिमिटेड को खुशखबरी मिली है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, फार्मा कंपनी को अपोलो हेल्थको लिमिटेड (Apollo Healthco Ltd) से दो प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग का ऑर्डर हासिल हुआ है. 1 अप्रैल को कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा. कारोबार के दौरान 21.78 का इंट्रा-डे हाई बनाया. साल भर में शेयर (Veerhealth Care share price) ने शेयरधारकों को 117 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Veerhealth Care Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Veerhealth Care को अपोलो हेल्थको लिमिटेड से ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को AP ESSENTIALS ADVANCED HAIR CARE SHAMPOO और AP ESSENTIALS ADVANCED HAIR CARE CONDITIONER बनाने हैं. प्रोडक्ट रेंज में कंपनी के दो नए प्रोडक्ट जुड़ गए हैं. कंपनी अपोलो हेल्थको लिमिटेड को हेयर केयर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करेगी. इस ऑर्डर को 30 दिनों में पूरा करना है. ऑर्डर की वैल्यू 57.36 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें- Defence PSU पर बड़ा अपडेट; कंपनी ने की रिकॉर्ड कमाई, शेयरधारकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Veerhealth Care Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वीरहेल्थ केयर लिमिटेड शेयर का 52 वीक हाई 30.10 और लो 9.28 है. फार्मा कंपनी का मार्केट 43.56 करोड़ रुपये है. कंपनी ने साल 2023 में शेयरधारकों को बोनस शेयर दिया था. शेयरधारकों को 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर मिला. 1 साल में शेयर का रिटर्न 117 फीसदी है. 2 वर्ष में इसने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि 3 साल में 473 फीसदी उछला है.
वीरहेल्थ केयर 'आयुवीर' ब्रांड के तहत आयुर्वेदिक, हर्बल और कॉस्मेंटिक्स हेल्थकेयर और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाती है.
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल को डिफेंस कंपनी को मिली खुशखबरी! Navratna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 180% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:45 PM IST