1 अप्रैल को डिफेंस कंपनी को मिली खुशखबरी! Navratna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 180% रिटर्न
Defence Stocks: 1 अप्रैल 2024 को इस डिफेंस कंपनी को नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू 56 करोड़ रुपये है. 3 साल में शेयर 375 फीसदी चढ़ा है.
Defence Stocks: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड को नए वित्त वर्ष के पहले दिन बड़ी खुशखबरी मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 1 अप्रैल 2024 को इस डिफेंस कंपनी को नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू 56 करोड़ रुपये है. स्टॉक (Astra Microwave share price) ने तीन साल में करीब 375 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शेयर आज (1 अप्रैल 2024) 5.36 फीसदी बढ़कर 627.65 के स्तर पर बंद हुआ.
Astra Microwave Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुातबिक, डिफेंस कंपनी को नवरत्न पीएसयू हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 56 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. Astra Micro को HAL से Precision Approach Radar (PAR) सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का ऑर्डर मिला है. इसमें 10 साल का एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- Defence PSU पर बड़ा अपडेट; कंपनी ने की रिकॉर्ड कमाई, शेयरधारकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Astra Microwave share price history
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Defence Stock का 52 वीक हाई 690 और लो 223.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 5,959.22 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 13 फीसदी और 6 महीने में 48 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर में 180 फीसदी का उछाल आया है. जबकि तीन में इसमें 375 फीसदी तेजी आई है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: इस पेड़ की बागवानी से होगी मुनाफे की बारिश; बीज, तना, पत्तियां हर चीज है बिकती, जानिए उन्नत किस्में
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:03 PM IST