Paytm ने सैमसंग के साथ किया करार, बिना पैसे दिए घर ले जाएं कंपनी के प्रोडक्ट्स
Patym Partnered with Samsung: अगर आप पेटीएम पोस्टपेड को चुनते हैं तो आपको 60,000 रुपये तक की मंथली क्रेडिट सीमा मिल सकती है. आप इस क्रेडिट का इस्तेमाल ऑथोराइज्ड रिटलर्स से सामान खरीदने में कर सकते हैं और आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं.
Paytm ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) का भी विकल्प प्रदान करेगा.
Paytm ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) का भी विकल्प प्रदान करेगा.
Patym Partnered with Samsung: पेटीएम (Paytm) ने पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) प्रदान करने के लिए सैमसंग (Samsung) के साथ करार किया है. पेटीएम ने सैमसंग स्टोर पर पीओएस डिवाइसेज (PoS Devices) लगाने के लिए साझेदारी की है. इस करार के तहत, ग्राहकों को सैमसंग स्टोर में मिलने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर बाय नाउ, पे लेटर (BNPL) का ऑफर मिलेगा. पेटीएम और सैमसंग के बीच इस समझौते की मदद से ग्राहक पूरे देश में स्थित सैमसंग अधिकृत स्टोर्स पर डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.
ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा
ग्राहक अब सैमसंग स्टोर में प्रोडक्ट की खरीद का भुगतान पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI), पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet), पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) के साथ-साथ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड से कर सकेंगे. सैमसंग स्टोर से लैपटॉप, स्मार्टफोन, टेलीविजन, स्मार्ट वॉच, रेफ्रिजरेटर आदि खरीद सकते हैं.
60,000 रुपये तक की मंथली क्रेडिट लिमिट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप पेटीएम पोस्टपेड को चुनते हैं तो आपको 60,000 रुपये तक की मंथली क्रेडिट सीमा मिल सकती है. आप इस क्रेडिट का इस्तेमाल ऑथोराइज्ड रिटलर्स से सामान खरीदने में कर सकते हैं और आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं. ग्राहक खरीदारी करने के लिए Paytm Postpaid के अलावा पेटीएम के फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन पार्टनर्स द्वारा प्रदान किए गए 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं.
इसके अलावा, Paytm ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) का भी विकल्प प्रदान करेगा. कंपनी का PoS डिवाइस रिटेलर्स को रियल-टाइम इन्वेंट्री स्टेटस, एंटिग्रेटेड पेमेंट्स, टारगेटेड प्रोमोशन और स्ट्रीमलाइन बिलिंग जैसी सुविधाएं भी देगा.
08:30 PM IST