Q3 में खूब बिके स्वामी रामदेव की पतंजलि फूड्स के प्रोडक्ट्स, तीन महीने में कमाए ₹269 करोड़, आय 26% बढ़ी
Q3 Results 2023: पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 15% बढ़कर 269.18 करोड़ रुपये रहा. बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 234.07 करोड़ रुपये था.
पतंजलि फूड्स, स्वामी रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद का हिस्सा है. (File Photo)
पतंजलि फूड्स, स्वामी रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद का हिस्सा है. (File Photo)
Q3 Results 2023: योग गुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) ने कमाल किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 15% बढ़कर 269.18 करोड़ रुपये रहा. बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 234.07 करोड़ रुपये था.
आय 26% बढ़कर 7,963.75 करोड़ रुपये
पंतजलि फूड्स की कुल आय 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान 26% बढ़कर 7,963.75 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6,301.19 करोड़ रुपये थी. पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) ने कहा, चालू वित्त वर्ष में पहले नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के 571.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 622.73 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में कमाई का मौका, 12 महीने के नजरिए से इन 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह, मिल सकता है 40% तक रिटर्न
पतंजलि आयुर्वेद का हिस्सा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पतंजलि फूड्स, स्वामी रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) का हिस्सा है. इस वित्तवर्ष के पहले नौ महीनों में कुल आय पिछले वर्ष के 17,608.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,858.50 करोड़ रुपये हो गई.
Patanjali Foods Ltd (जिसे पहले रूचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के पास 25 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज सुविधाएं हैं और 6.23 लाख हेक्टेयर ऑयल पॉम प्लांटेशन का आवंटन है.
ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए खुशखबरी! यूनिट बेचने के 2 दिन बाद खाते में आएगा पैसा, 1 फरवरी से लागू होगा नियम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई)
08:52 AM IST