म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए खुशखबरी! यूनिट बेचने के 2 दिन बाद खाते में आएगा पैसा, 1 फरवरी से लागू होगा नियम
म्चूयुअल फंड के संगठन AMFI ने ऐलान किया है. बाजार में T+1 का लाभ म्यूचुअल फंड निवेशकों को मिलेगा. MF यूनिट की बिक्री के 2 दिन बाद पैसा खाते में आएगा.
बाजार में T+1 का लाभ म्यूचुअल फंड निवेशकों को मिलेगा. (File Photo)
बाजार में T+1 का लाभ म्यूचुअल फंड निवेशकों को मिलेगा. (File Photo)
T+2 Settlement: म्यूचुअल फंड में निवेशकों करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले को अब निवेश राशि निकालते समय जल्द पैसा मिलेगा. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले को अब निवेश राशि निकालते समय जल्द पैसा मिलेगा. एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) 1 फरवरी से इक्विटी स्कीम के निवेशकों के यूनिट भुनाने के बाद भुगतान सौदा होने के दो दिन दिन के भीतर (T+2) ही करेंगी. इसका मतलब म्यूचुअल फंड यूनिट की बिक्री के 2 दिनों बाद पैसा खाते में आएगा. फिलहाल, म्यूचुअल फंड यूनिट निवेशकों को उनके बैंक खाते में पैसा यूनिट भुनाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन दिन के भीतर भेजती हैं.
आपको बता दें कि 27 जनवरी 2023 से शेयर बाजारों के सभी स्टॉक्स में T+1 सेटलमेंट साइकिल शुरू हो गया है. यानी अब जिस दिन आप शेयर लेंगे उसके अगले दिन (T+1) तक आपको डिलिवरी मिल जाएगी. इसमें 1 फरवरी को कट ऑफ टाइमिंग से पहले प्राप्त सभी ट्रांजैक्शन शामिल हैं और सेटलमेंट साइकिल को स्थिर करने के लिए कुछ दिनों की अनुमति देने के बाद 1 फरवरी के NAV को बंद करने पर संसाधित किया गया.
ये भी पढ़ें- झोपड़ी में मशरूम की खेती कर करें मोटी कमाई, सरकार दे रही मौका, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार में T+1 का लाभ Mutual Fund निवेशकों को मिलेगा#MutualFund यूनिट बिक्री के 2 दिन बाद पैसा खाते में आएगा@SEBI_India | #StockMarket | #Trading pic.twitter.com/o6JbpPRlL8
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड के MD व CEO और एम्फी के चेयरमैन ए बालसुब्रमण्यम ने कहा, हम म्यूचुअल फंड निवेशकों को इसका लाभ देना चाहते हैं. इसीलिए हम इक्विटी में निवेश से जुड़ी योजनाओं के लिये सक्रियता के साथ ‘T+2 ’ व्यवस्था अपना रहे हैं.
AMFI के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन एस वेंकटेश ने कहा कि शेयर बाजार में चरणबद्ध तरीके से T+ 1 यानी कारोबार होने के एक दिन के भीतर भुगतान पूरा करने की व्यवस्था लागू करने की सेबी की घोषणा के दिन से ही उद्योग ने यूनिट भुनाने के बाद भुगतान में लगने वाला समय कम करने के लिये कदम उठाना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड से 2% ब्याज पर मिल रहा लोन, आपके पास भी आया है ये मैसेज तो जान लें सच्चाई, वरना...
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:31 PM IST