प्याज के दाम अब और नहीं बढ़ेंगे, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, मिलेगी राहत
Onion: महाराष्ट्र समेत भीषण बाढ़ से प्रभावित राज्यो से प्याज की सप्लाई पर बुरा असर पड़ा है और दिल्ली सहित देश के दूसरे हिस्सों में प्याज की खुदरा कीमतें 60-80 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंची हैं.
महाराष्ट्र समेत भीषण बाढ़ से प्रभावित राज्यो से प्याज की सप्लाई पर बुरा असर पड़ा है. (रॉयटर्स)
महाराष्ट्र समेत भीषण बाढ़ से प्रभावित राज्यो से प्याज की सप्लाई पर बुरा असर पड़ा है. (रॉयटर्स)
महंगाई के आंसू रुला रहा प्याज अब आपको और नहीं रुलाएगा. सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इसके एक्सपोर्ट पर तुरंत प्रभाव से बैन लगा दिया है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने प्याज की एक्सपोर्ट पॉलिसी में अगले आदेश तक करेक्शन कर दिया है. सरकार के इस फैसले से प्याज की कीमतों पर ब्रेक लग सकेगा. जैसा कि आप को पता है पिछले कुछ दिनों से प्याज का दाम 60-80 रुपये प्रति किलो चल रहा है.
सरकार ने रविवार को घरेलू बाजार में कमोडिटी की उपलब्धता बढ़ाने और बढ़ती कीमतों के लिए प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया. वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा, "प्याज की सभी किस्मों के एक्सपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया गया है."
13 सितंबर को DGFT ने अपने शिपमेंट पर रोक लगाने और बढ़ती घरेलू कीमतों को कम करने में मदद करने के लिए 850 टन प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) लगाया था. एमईपी वह रेट है जिसके नीचे एक्सपोर्ट की परमिशन नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महाराष्ट्र समेत भीषण बाढ़ से प्रभावित राज्यो से प्याज की सप्लाई पर बुरा असर पड़ा है और दिल्ली सहित देश के दूसरे हिस्सों में प्याज की खुदरा कीमतें 60-80 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंची हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इधर केंद्र सरकार कीमतों को कम करने के लिए देश भर में 50000 टन के बफर स्टॉक को बिक्री के लिए ओपन कर रही है. प्याज की कीमत में बिचौलियों की बड़ी भूमिका है. सरकार का प्रयास है कि प्याज को जमाखोरी पर भी लगाम लगाई जाए.
03:42 PM IST