इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी को मिला 4000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, रॉकेट हुआ स्टॉक; 3 महीने में 75% रिटर्न
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली दिग्गज कंपनी Olectra Greentech को 4000 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. इसके बाद स्टॉक रॉकेट हो गया. पिछले तीन महीने में यह शेयर 75 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है.
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को फिर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर मुंबई के BEST अथॉरिटी से मिला है. नया ऑर्डर मिलने के बाद शेयर रॉकेट हो गया और न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दोपहर में कारोबार के दौरान यह शेयर 7 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 2222 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले 3 महीने में इस स्टॉक में 75 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया है.
Olectra Greentech Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को BEST यानी बृहन मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग से फ्रेश ऑर्डर मिला है. कंपनी को 2400 इलेक्ट्रिक बस के सप्लाई, ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का ऑर्डर मिला है. अगले 18 महीनों में इसकी सप्लाई की जाएगी. यह ऑर्डर 4000 करोड़ रुपए का है. इससे पहले कंपनी को वसई विरार सिटी म्यूनिसिपिल कॉर्पोरेशन से 40 इलेक्ट्रिक बस का ऑर्डर 63 करोड़ रुपए का मिला था.
Olectra Greentech Share Price History
दो दिनों से शेयर में गिरावट थी. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद शेयर में जोरदार तेजी दर्ज की गई. इंट्राडे में यह शेयर 7 फीसदी से ज्यादा उछलकर 2222 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई तक पहुंच गया. 52 वीक का लो 375 रुपए का है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 8 फीसदी, दो हफ्ते में 15 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 57 फीसदी, तीन महीने में 75 फीसदी, छह महीने में करीब 80 फीसदी और एक साल में 460 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
हर साल 1500 बनाने की क्षमता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Olectra Greentech का ऑर्डर बुक दमदार है. कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनी की 1500 बस बनाने की सालाना क्षमता है. चाइनीज इलेक्ट्रिक जाएंट BYD के साथ इसका टेक्निकल टाय-अप है जो बैटरी टेक्नोलॉजी देती है. कंपनी कई तरह के इलेक्ट्रिक बस बनाती है. सितंबर 2023 के आधार पर 8209 ई-बस और 25 ई-टिपर के ऑर्डर हैं. सरकार भी इलेक्ट्रिक बस को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में रेवेन्यू विजिबिलिटी स्ट्रॉन्ग है.
Olectra Greentech Q3 Results
Q3 में कंपनी ने दमदार रिजल्ट जारी किया. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 78% के सालाना ग्रोथ के साथ 27.2 करोड़ रुपए रहा. Q2 में यह 18.58 करोड़ रुपए रहा था. रेवेन्यू 33.3% ग्रोथ के साथ 342.1 करोड़ रुपए रहा. Q2 में यह 307.16 करोड़ रुपए था. EBITDA 40.6% सालाना ग्रोथ के साथ 48.6 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 13.5% से बढ़कर 14.2% रहा.
01:59 PM IST