इलेक्ट्रिक बस बनाएगी Ashok Leyland, यूपी के सीएम योगी ने राज्य में कमर्शियल व्हीकल प्लांट की रखी नींव
Ashok Leyland Commercial Vehicle Plant: कंपनी के अनुसार, उसकी पहले चरण में 200-500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है, जबकि संयंत्र में कुल निवेश 1,000 करोड़ रुपये का होगा. 70 एकड़ में फैले इस संयंत्र में इलेक्ट्रिक बस का निर्माण किया जाएगा.
Ashok Leyland Commercial Vehicle Plant: देश की दिग्गज कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड बहुत जल्द इलेक्ट्रिक बस बनाएगी. कंपनी ने इसके लिए उत्तर प्रदेश में एक कमर्शियल व्हीकल प्लांट को खोलने का प्लान तैयार किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में अशोक लेलैंड के हरित परिवहन-केंद्रित वाणिज्यिक वाहन संयंत्र की आधारशिला रखी. कंपनी के अनुसार, उसकी पहले चरण में 200-500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है, जबकि संयंत्र में कुल निवेश 1,000 करोड़ रुपये का होगा. 70 एकड़ में फैले इस संयंत्र में इलेक्ट्रिक बस का निर्माण किया जाएगा.
कंपनी का देश में सातवां प्लांट
साथ ही इसमें मौजूदा और अन्य उभरते वैकल्पिक ईंधन द्वारा संचालित अन्य वाहनों का उत्पादन करने की भी क्षमता होगी. यह देश में कंपनी का सातवां संयंत्र होगा. एक बार परिचालन शुरू होने पर संयंत्र की शुरू में उत्पादन क्षमता सालाना 2,500 वाहन होगी.
EV की बढ़ती मांग को पर लिया फैसला
अशोक लेलैंड ने कहा कि आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक तथा अन्य प्रकार के वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए वह अगले दशक में इस क्षमता को सालाना 5,000 वाहनों तक विस्तारित करने की योजना बना रही है. कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि एक बार चालू होने के बाद यह सुविधा भारत में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने और स्थायी परिवहन को आगे बढ़ाने के हमारे लक्ष्यों के लिए सकारात्मक साबित होगी.
जल्द शुरू हो प्रोडक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया और उन्होंने कहा कि हिंदुजा ग्रुप के प्रकाश और अशोक ने अभी मुझे डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की चाबी सौंपी है. चाहूंगा कि सिर्फ चाबी नहीं, बल्कि जल्दी से जल्दी वो यहां अपना प्रोडक्शन शुरू करें.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट अशोक लेलैंड के माध्यम से स्थापित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए हिंदुजा ग्रुप, अशोक लेलैंड को शुभकामनाएं देता हूं. उत्तर प्रदेश में हम जैसे इन्वेस्टर फ्रेंडली पॉलिसी लेकर आते हैं. वैसे ही इन्वेस्टर्स को भी अपने निवेश को पब्लिक फ्रेंडली बनाना पड़ेगा.
राज्य की EV पॉलिसी का किया जिक्र
सीएम योगी ने प्रदेश सरकार द्वारा लागू इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सोमवार को 10 लाख 24 हजार करोड़ रुपए के निवेश कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है. आज इसी के तहत अशोक लेलैंड ने अपने कार्य को शुरू भी कर दिया है.
05:31 PM IST