सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां खोल रही हैं 4450 नए आउटलेट, यहां मिल सकता है रोजगार का मौका
देश की तीनों पब्लिक सेक्टर तेल कंपनियां भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल मिल कर गुजरात में लगभग 4450 नए पेट्रोल पम्प खोलने पर विचार कर रही हैं.
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां खोल रही हैं 4450 नए रीटेल आॅउटलेट (फाइल फोटो)
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां खोल रही हैं 4450 नए रीटेल आॅउटलेट (फाइल फोटो)
देश की तीनों पब्लिक सेक्टर तेल कंपनियां भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल मिल कर गुजरात में लगभग 4450 नए पेट्रोल पम्प खोलने पर विचार कर रही हैं. कंपनियों की ओर से रविवार को आधिकारिक तौर पर कहा गया कि मांग को देखते हुए कंपनियां अपने आउटलेट बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. इन तेल कंपनियों की ओर से रविवार को अपने रीटेल आउटलेट के लिए डीलरों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसके पहले लगभग 2014 में कंपनियों की ओर से डीलरों के चयन के लिए इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई गई थी.
तीनों तेल कंपनियां मिल कर खोल रही हैं 4450 नए आउटलेट
तीनों सरकारी तेल कंपनियों की ओर से इन डीलरशियों के लिए संयुक्त विज्ञापन की योजना बनाई गई है. इंडियन ऑयल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (गुजरात) एसएस लांबा ने इस मौके पर कहा कि ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए डीलरशिप बढ़ाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियों की ओर से यह प्रक्रिया शुरू की है. उन्होंने बताया कि तीनों कंपनियां मिल कर गुजरात में लगभग 4450 नए रीटेल आउटलेट खोलने की योजना पर काम कर रही हैं. इसमें से इंडियन आयल के 2350, भारत पेट्रोलियम के 998 व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 1102 डीलर्स होंगे. वहीं गुजरात में अब तक इन तीनों कंपनियों के कुल मिला कर लगभग 4000 रीटेल आउटलेट मौजूद हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन लोगों को ही मिलेंगे रीटेल आउटलेट
लांबा ने कहा कि गुजरात में शहरों के विकास के साथ ही वहां जरूरत बढ़ने के मांग भी बढ़ी है. कई नए हाईवे बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी की योजना ग्रामीण इलाकों व काफी दूरदराज के इलाकों में भी बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की है. उन्होंने बताया कि नए रीटेल आउटलेट के लिए अधिक से अधिक लोग आवेदन कर सकें इसके लिए कई नीयमों को सरल भी बनाया गया है. उदाहरण के तौर पर पिछली बार जहां न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10+2 मांगी गई थी वहीं इस बार कक्षा 10 पास व्यक्ति भी इन नए रीटेल आउटलेट के लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि उन्हीं लोगों को चयन किया जाएगा जो ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए फॉर्म भर कर पूरी प्रक्रिया का पालन करेंगे.
04:46 PM IST