इन्फ्रा कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, Smallcap Stock इस साल दे चुका है 95% का तगड़ा रिटर्न
कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्मॉलकैप कंपनी NCC Ltd को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस साल इस स्टॉक ने 95% का तगड़ा रिटर्न दिया है. कंपनी का रेवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत दिख रहा है.
स्मॉलकैप इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC Ltd ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे प्राइवेट एजेंसी से दो बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 553.48 करोड़ रुपए का है जो बिल्डिंग डिविजन से रिलेटेड है. इन ऑर्डर्स को अगले 14 महीने में पूरा करना है. इस शेयर में आज करीब 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 165 रुपए (NCC Share Price) पर बंद हुआ. इस साल अब तक यह 95 फीसदी उछल चुका है.
30 सितंबर के आधार पर ऑर्डर बुक 61796 करोड़
नवंबर महीने में 9 तारीख को कंपनी ने Q2 रिजल्ट जारी किया था. साथ में कंपनी ने कहा था कि Q2 में कंपनी को कुल 12289 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला. इसकी मदद से 30 सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 61796 करोड़ रुपए का है. FY23 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 13504 करोड़ रुपए का रबहा था. ऐसे में अगले कई सालों के लिए रेवन्यू विजिबिलिटी दिख रही है.
क्या करती है NCC?
NCC 4 दशक पुरानी इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. कंपनी बिल्डिंग बनाने से लेकर ट्रांसपोर्टेशन, वाटर एंड एनवायरनमेंट, इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन, इरिगेशन, माइनिंग, रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट की बात करें तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, IOCL, महाराष्ट्र मेट्रो, चेन्नई मेट्रो समेत कई राज्य सरकारें हैं.
NCC Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NCC का शेयर 165 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 177 रुपए और लो 76 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 10400 करोड़ रुपए के करीब है. क्लोजिंग आधार पर एक महीने में इस स्टॉक ने 17 फीसदी, इस साल अब तक 95 फीसदी और एक साल में करीब 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:06 PM IST