कमाल करेंगे ये 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks, जानें एक्सपर्ट का शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म टारगेट और स्टॉपलॉस
Midcap Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने मिडकैप रैली में निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन शेयरों का चयन किया है. आइए जानते हैं कि इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या होगा.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स में फिर से तेजी है. NIFTY Midcap 100 एकबार फिर से 41400 के पार पहुंच गया है. एक हफ्ते में इस इंडेक्स में करीब सवा दो फीसदी की मजबूती है. इस तेजी के बाजार में ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स का चयन किया है. शॉर्ट टर्म के लिए NCC, मीडियम टर्म के लिए Kansai Nerolac और लॉन्ग टर्म के लिए Cera Sanitaryware शेयर को चुना गया है.
Cera Sanitaryware Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Cera Sanitaryware शेयर को चुना है. यह शेयर 8800 रुपए के स्तर पर है. कंपनी को रियल एस्टेट में तेजी का प्रॉक्सी बेनिफिट मिलेगा. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. जीरो डेट है. टारगेट 9970-10200 रुपए का दिया गया है. इस शेयर के लिए 52 वीक हाई 9740 रुपए है. इस स्टॉक ने एक महीने में 0.3 फीसदी और तीन महीने में 4 फीसदी की रिटर्न दिया है. कंसोलिडेशन के बाद यह अभी सही भाव पर मिल रहा है.
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग संदीप जैन के 3 बेहतरीन Midcap Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2023
Short Term- NCC Ltd
Positional Term- Kansai Nerolac Paints
Long Term- Cera Sanitaryware#SPLMidcapStocks #stocktobuy @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/E84odeuxHd
Kansai Nerolac Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Kansai Nerolac को चुना है. यह शेयर 310 रुपए के स्तर पर है. पोजिशनल आधार पर टारगेट 345-350 रुपए रुपए का बनता है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 354 रुपए और लो 250 रुपए है.
NCC Share Price Target
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से रियल एस्टेट कंपनी NCC लिमिटेड को चुना है. यह शेयर 165 रुपए के स्तर पर है. यह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है. शॉर्ट टर्म में इसके लिए 175 रुपए का टारगेट और 161 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 177 रुपए और लो 71 रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:52 PM IST