Box Office पर 'केसरी' ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए अब तक कितनी पहुंची कमाई
वर्ष 2019 के अपने पहले सप्ताह में केसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
'केसरी' ने पांच दिनों में कुल 86.32 करोड़ रुपए कमाए हैं. (फोटो: फिल्म पोस्टर)
'केसरी' ने पांच दिनों में कुल 86.32 करोड़ रुपए कमाए हैं. (फोटो: फिल्म पोस्टर)
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है. वर्ष 2019 के अपने पहले सप्ताह में केसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 21 मार्च को अपनी रिलीज के बाद से पांच दिनों के भीतर 86.32 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड विशेषज्ञों ने इस बात की जानकारी दी. फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 16.75 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपए, चौथे दिन 21.5 करोड़ रुपए और पांचवें दिन 8.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. 'केसरी' ने पांच दिनों में कुल 86.32 करोड़ रुपए कमाए हैं.
गली बॉय को छोड़ा पीछे
फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई ने रणवीर सिंह की 'गली बॉय' के पहले हफ्ते के कलेक्शन के रिकॉर्ड को पार कर लिया है. 'गली बॉय' ने अपने पहले हफ्ते में 72.45 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा कि 'केसरी' ने अपनी कमाई से कई मुकाम हासिल किए हैं.
2019 में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
आदर्श ने ट्वीट कर कहा, '2019 में केसरी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई (21.06 करोड़ रुपये) करने वाली फिल्म है. तीन दिनों में 50 करोड़ रुपए के पार, चौथे दिन 75 करोड़ रुपए के पार. 2019 में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई (78.07 करोड़ रुपए) करने वाली फिल्म.' उन्होंने कहा, 'यह एक प्रभावशाली आंकड़ा है.' अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'केसरी' 1897 में सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है.
#Kesari should’ve collected in double digits on Mon... North circuits dominate, driving its biz... Faces more-than-required decline in some circuits... Tue-Thu crucial... Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr. Total: ₹ 86.32 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को आई कमाई में गिरावट
ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, सोमवार को केसरी की कमाई में गिरावट देखने को मिली. कुछ खास इलाकों में कमाई प्रभावित हुई है. सोमवार को भी फिल्म का कलेक्शन डबल डिजिट में होना चाहिए था. सोमवार को फिल्म ने 8.25 करोड़ की कमाई की थी. आदर्श के मुताबिक, मंगलवार से गुरुवार तक फिल्म के लिए काफी अहम हैं.
01:14 PM IST