वीकेंड में इस IT कंपनी को BMC से मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में शेयर 184% उछला, सोमवार को रखें नजर
Multibagger IT Stocks: आईटी कंपनी को बृहन्मुंबई नगर निगम से 35 AutoCAD सर्वर आधारित लाइसेंस रिन्युअल का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर तीन साल के लिए है.
Multibagger IT Stocks: कम्प्यूटर-सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी Ceinsys Tech को वीकेंड में बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Ceinsys Tech को बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) से 2,79,70,425 रुपये का ऑर्डर मिला है. 15 मार्च को शेयर आईटी स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त के साथ 544.45 के स्तर पर बंद हुआ.
Ceinsys Tech Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आईटी कंपनी Ceinsys Tech को बृहन्मुंबई नगर निगम से 35 AutoCAD सर्वर आधारित लाइसेंस का रिन्युअल का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर तीन साल के लिए है. 3 वर्ष की अवधि के लिए यानी 26-04-2024 से 25-04-2027 तक 35 AutoCAD सर्वर आधारित लाइसेंस का रिन्युअल है. यह ऑर्डर 2,79,70,425 रुपये है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिला नया ऑर्डर, सालभर में मिला 290% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस हफ्ते, 13 मार्च को भी कंपनी एक ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 12,02,97,335 रुपये है. इसके तहत, M&R से TTC इंडस्ट्रियल एरिया में AMR डोमेस्टिक और नॉन-डोमेस्टिक वायरलेस वाटर मीटर प्रोवाइड और फिक्स करना है. इसमें इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस इंटीग्रेशन के साथ MIDC बिलिंग सॉफ्टवेयर, बिल पेमेंट ऐप, फील्ड स्टाफ एम्प्लॉय ऐप शामिल है.
Ceinsys Tech Share Price Perfromance
Ceinsys Tech ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर ने 303 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 6 महीने में स्टॉक में 184 फीसदी का उछाल आया है. 3 महीने में यह 46 फीसदी बढ़ा है. आईटी कंपनी का मार्केट कैप 889.60 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 654.45 और लो 116.25 है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:26 PM IST