विंड एनर्जी कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी में किया ₹800 करोड़ का निवेश, 1 साल में 335% रिटर्न देने वाले इस स्टॉक पर रखें नजर
आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड ने आईनॉक्स विंड लिमिटेड में 800 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया. इस धनराशि का इस्तेमाल आईडब्ल्यूएल के मौजूदा लोन को चुकाने के लिए किया जाएगा.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड (Inox Wind Energy Ltd) ने आईनॉक्स विंड लिमिटेड (IWL) में 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है. सब्सिडियरी कंपनी इस राशि का इस्तेमाल बकाया लोन के एक हिस्से को चुकाने के लिए करेगी. सोमवार (4 दिसंबर 2023) को Inox Wind Energy का शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान शेयर ने 4225 रुपये का ऑलटाइम हाई बनाया. कारोबार के अंत में स्टॉक 8.64% चढ़कर 4212 रुपये पर बंद हुआ.
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड ने आईनॉक्स विंड लिमिटेड में 800 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया. इस धनराशि का इस्तेमाल आईडब्ल्यूएल के मौजूदा लोन को चुकाने के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऑडर मिलने से 52 हफ्ते के नए हाई पर Kalpataru Project का शेयर, 6 महीने में दे चुका है 30% से ज्यादा रिटर्न, रखें नजर
डेट-फ्री कंपनी बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईनॉक्स विंड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, आईडब्ल्यूएल के प्रवर्तक द्वारा धन जुटाने का हालिया दौर और उसके बाद आईडब्ल्यूएल में पूंजी निवेश कंपनी के नेट डेट फ्री कंपनी बनने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
1 साल में 335 फीसदी रिटर्न
आईनॉक्स विंड एनर्जी (Inox Wind Energy Share Price) ने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर ने 335 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया. 6 महीने में शेयर में 165 फीसदी का उछाल आया है. एक महीने में शेयर 30 फीसदी चढ़ा. इस साल अब तक इसने निवेशकों को 330 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया.
ये भी पढ़ें- देसी और कलकतिया पान की खेती से होगी तगड़ी कमाई, किसानों को ट्रेनिंग देगी सरकार, जानिए डीटेल
04:15 PM IST