Infosys ने जारी किए अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा बढ़कर ₹7969 करोड़; ₹28 का दिया डिविडेंड
Infosys Result: बाजार बंद होते ही दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys Q4 Result) ने चौथा तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी करते हुए ₹7969 करोड़ का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. निवेशकों के लिए कुल 28 रुपये डिविडेंड का भी एलान किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Infosys Result: बाजार बंद होते ही दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys Q4 Result) ने चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिए है. इंफोसिस ने चौथा तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी करते हुए ₹7969 करोड़ का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी की कंसो आय QoQ बेसिस पर ₹38,821 करोड़ से घटकर ₹37923 करोड़ हो गई है. कंपनी ने निवेशकों के लिए 20 रुपये के अंतिम डिविडेंड के साथ 8 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का भी एलान किया है.
Infosys Q4 Results
इंफोसिस ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही में उसका कंसो मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 6,128 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
चौथी तिमाही के दौरान Infosys का कंसो राजस्व 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये था. कंपनी को वित्त वर्ष 2025 के लिए स्थिर मुद्रा में 1-3 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि और 20-22 प्रतिशत के ऑपरेटिंग मार्जिन की उम्मीद है.
Infosys Dividend Record Date Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टॉक एक्सचेंज में दी गई फाइलिंग में इंफोसिस ने निवेशकों के लिए 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 20 रुपये के अंतिम डिविडेंड और 8 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का एलान किया है. इसके लिए 31 मई, 2024 रिकॉर्ड डेट (Infosys Dividend Record Date 31 May) है और 1 जुलाई, 2024 को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
07:13 PM IST