Dividend के ऐलान के बाद भी 1% टूट गया ये दिग्गज आईटी स्टॉक! जानें रिकॉर्ड डेट समेत आगे की स्ट्रैटेजी
Infosys Stock Price Decline: कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था. कंपनी ने निवेशकों को 2 तरह का डिविडेंड (Dividend) देने की बात कही थी. इसमें एक स्पेशल डिविडेंड और अंतिम डिविडेंड शामिल हैं.
Infosys Stock Price Decline: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का शेयर प्राइस आज गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. इंफोसिस ने बीते दिन यानी 18 अप्रैल को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे, जो अनुमान से कमजोर थे. इसके अलावा कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था. कंपनी ने निवेशकों को 2 तरह का डिविडेंड (Dividend) देने की बात कही थी. इसमें एक स्पेशल डिविडेंड और अंतिम डिविडेंड शामिल हैं. डिविडेंड का ऐलान और अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद इंफोसिस का शेयर टूटा है और यहां बिकवाली देखने को मिल रही है.
Dividend का किया ऐलान
इंफोसिस ने अपने तिमाही नतीजों के दौरान कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था. कंपनी ने निवेशकों के लिए 20 रुपये के अंतिम डिविडेंड के साथ 8 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 5 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 20 रुपए फाइनल डिविडेंड और 8 रुपए का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
📢नतीजों के बाद Infosys में क्या करें?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 19, 2024
Infosys घटे तो शेयर में क्या करें?
इन्वेस्टर्स कब खरीदें Infosys का शेयर?
Bajaj Auto के नतीजे कैसे हैं?
जानिए नतीजों पर एनालिसिस @AnilSinghvi_ से... #ResultsOnZee #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/AK33e0FoxH
रिकॉर्ड डेट की बात करें तो 31 मई 2024 इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है और 1 जुलाई, 2024 को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. इंफोसिस ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही में उसका कंसो मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 6,128 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
इंफोसिस शेयर में क्या करें ?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि इंफोसिस का ट्रेंड रहा है कि आखिरी तिमाही में कंपनी कमजोर नतीजे पेश करती है. उन्होंने आगे कहा कि ये शेयर नतीजों के बाद गिरावट की रिकवरी अगले 6 महीने में कर लेता है. पिछले कुछ हफ्तों में ये शेयर 12 फीसदी तक गिर चुका है.
अनिल सिंघवी ने आगे कहा कि अगर 3-5 फीसदी की गिरावट आती है तो इन्वेस्टर के लिए इस शेयर में पैसा लगाने का मौका होगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि विप्रो और टेक महिंद्रा के नतीजे आने के बाद इस शेयर को रिटेल इन्वेस्टर खरीद सकते हैं. गैप से नीचे खुलने पर बेचना नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:51 PM IST