सस्ते में ख़रीदना है पेट्रोल तो अपनाएं ये तरीका, हर बार होगा आपका फ़ायदा
Petrol: इसके लिए आपको Rupay कार्ड से ट्रांजेक्शन करना होगा. इस तरह से अब पेट्रोल सस्ता खरीदना आपके हाथ में है. इस ऑफर का फायदा 1 फरवरी से लेकर 31 मार्च शुरू होने से पहले रात 12 बजे तक उठाया जा सकता है.
यह ऑफर इंडियन ऑयल और असम ऑयल डिविजन के सभी खुदरा आउटलेट पर उपलब्ध है.
यह ऑफर इंडियन ऑयल और असम ऑयल डिविजन के सभी खुदरा आउटलेट पर उपलब्ध है.
रोजमर्रा की जरूरतों में बेहद महत्वपूर्ण पेट्रोल को आप सस्ते में भी खरीद सकते हैं. इसमें आपको इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर प्रति ट्रांजेक्शन 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. प्रति ट्रांजेक्शन अधिकतम राशि 50 रुपये प्राप्त होगी. कैशबैक 300 रुपये तक मिलेगा. इसके लिए आपको Rupay कार्ड से ट्रांजेक्शन करना होगा. इस तरह से अब पेट्रोल सस्ता खरीदना आपके हाथ में है. इस ऑफर का फायदा 1 फरवरी से लेकर 31 मार्च शुरू होने से पहले रात 12 बजे तक उठाया जा सकता है.
ऑफर के लिए भुगतान का ये है विकल्प
इस शानदार ऑफर का लाभ लेने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड या यूपीआई मोड में भुगतान करना होगा. यह ऑफर इंडियन ऑयल और असम ऑयल डिविजन के सभी खुदरा आउटलेट पर उपलब्ध है. इसमें 18 साल से अधिक उम्र के लोग ही ऑफर का लाभ ले सकेंगे. यह ऑफर ट्रांसफर नहीं होगा. और इसे कैश के बदले भुनाया नहीं जा सकता है. ऑफर के बदले कोई नकद दावा नहीं किया जाएगा. यह ऑफ़र किसी अन्य IOCL प्रोमोशनल या डिस्काउंट ऑफर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, किसी भी नुकसान या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होगा जो प्रस्ताव में भाग लेने या कैश-बैक प्रोत्साहन राशि का आनंद लेने के परिणामस्वरूप हो सकता है.
आपको ये करना होगा
अगर कोई ग्राहक कार्ड से पेट्रोल खरीदना चाहता है को उसे चार्ज स्लिप पर छपे छह अंकों के एप्रूवल या अथॉराइज्ड कोड को एक नंबर 9222222084 पर SMS करना होगा. इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा Approval/Auth-code<> ट्रांजेक्शन राशि (अंक में) और उसे 9222222084 पर भेजना होगा. उदाहरण के लिए आपने 1200.50 रुपये का पेट्रोल खरीदा तो एसएमएस भेजते समय या तो आप ट्रांजेक्शन राशि की जगह 1200.50 या 1201 टाइप करना होगा. अगर आप यूपीआई मोड से पेट्रोल खरीदने के लिए भुगतान करना चाहते हैं तो आपको 12 अंकों वाला UPI रेफ्रेंस नंबर राशि के साथ मैसेज करना होगा. इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा- 12 Digit "यूपीआई रेफ्रेंस नंबर<>ट्रांजेक्शन राशि" और इसे 9222222084 पर एसएमएस करना होगा.
TRENDING NOW
Fill fuel from IndianOil petrol pumps and win exciting cashback up to 10% when you pay digitally! Join us in making India go completely cashless. #GoDigital
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) February 8, 2019
Terms & Conditions Apply- https://t.co/2m4CKkPdBU pic.twitter.com/62W51teowm
अगर आप एक से अधिक बार पेट्रोल खरीद रहे हैं तो आपको हर बार नए एप्रूवल या अथॉराइज्ड कोड या यूपीआई रेफ्रेंस नंबर डालना होगा. यहां ध्यान रखें कि केवल वे एसएमएस जिन्हें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड रिटेल आउटलेट से ईंधन की खरीद के लिए कार्ड या यूपीआई के माध्यम से वास्तविक भुगतान के खिलाफ लेन-देन की तारीख के बाद उचित सिंटैक्स में भेजा गया है, इस अभियान में भाग लेने के लिए पात्र होंगे.
02:50 PM IST