देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने जारी किया Q1 रिजल्ट, करीब 3100 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड प्रॉफिट; पढ़ें पूरी डीटेल
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. हवाई सफर की बढ़ती डिमांड से कंपनी को बड़ा फायदा हुआ और एयरलाइन ने रिकॉर्ड प्रॉफिट दर्ज किया है.
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रिजल्ट (IndiGo Q1 Results) का ऐलान किया है. एयर ट्रैवल में तेजी का कंपनी को फायदा मिला और एयरलाइन ने करीब 3100 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया. एक साल पहले समान तिमाही में एयरलाइन को 1064 करोड़ रुपए का भारी घाटा हुआ था. रेवेन्यू में करीब 30 फीसदी की तेजी रही. EBITDA मार्जिन 31.2 फीसदी रहा. यह शेयर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 2565 रुपए (IndiGo Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
IndiGo Q1 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में एयरलाइन का नेट प्रॉफिट 3090 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में एयरलाइन को 1064 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 3090 करोड़ रुपए का रहा. PBT मार्जिन 18.5 फीसदी रहा. एक साल पहले यह माइन 8.3 फीसदी रहा था. प्रॉफिट मार्जिन 18.5 फीसदी रहा. जून तिमाही में एयरलाइन का EBITDA 717 करोड़ रुपए से बढ़कर 5210 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 5.6 फीसदी से बढ़कर 31.2 फीसदी रहा.
5 डोमेस्टिक, 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जोड़े
ASK यानी अवेलेबल सीट किलोमीटर सालाना आधार पर 18.8 फीसदी उछाल के साथ 32.7 बिलियन रहा. एयरलाइन के कुल ऑपरेशनल एयरक्रॉफ्ट 316 पर पहुंच गया है. एक साल के भीतर एयरलाइन ने 35 नए एयरक्राफ्ट जोड़े हैं. 5 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन को जोड़ा गया है और 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जोड़े गए हैं. एयरलाइन अब 78 डोमेस्टिक और 26 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए सेवा दे रही है.
IndiGo पर कितना है टोटल कर्ज?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन के पास कैश और डेट की बात करें तो जून तिमाही में कंपनी के पास कुल कैश सालाना आधार पर 43.7 फीसदी उछाल के साथ 27400 करोड़ रुपए रहा. टोटल डेट में 17.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 46292 करोड़ रुपए है. टोटल रेवेन्यू 17160 करोड़ रुपए रहा. टोटल एक्सपेंस 14070 करोड़ रुपए रहा.
IndiGo Fleet Details
इंडिगो के फ्लीट डीटेल की बात करें तो 30 जून 2023 के आधार पर एयरलाइन के बेड़े में कुल 316 एयरक्राफ्ट हैं. 31 मार्च 2023 के आधार पर यह संख्या 304 और 30 जून 2022 के आधार पर 281 थी. इस तरह एयरलाइन ने इस तिमाही में 12 नए और एक साल में 35 एयरक्राफ्ट जोड़े हैं. एयरलाइन ने कहा कि उसके बड़े में शामिल कुल 316 एयरक्राफ्ट में 300 ऑपरेशनल लीज मॉडल, 2 डैम्प लीज और 14 ओन्ड/फाइनेंस लीज मॉडल पर आधारित हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:00 PM IST