Exclusive: BPCL को लेकर सरकार का बड़ा प्लान, विनिवेश प्लान वापस लिया, कुछ टाइम बाद आएगा नया प्रस्ताव
BPCL Disinvestment: सरकार बीपीसीएल के विनिवेश के प्रस्ताव को वापस ले रही है. इसके बदले बढ़ी हुई कीमतों पर एक नया प्रस्ताल जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ स जारी किया जा सकता है.
BPCL Disinvestment: केंद्र सरकार भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) के विनिवेश पर नए सिरे से विचार कर रही है. इसके लिए सरकार ने बीपीसीएल के मौजूदा विनिवेश प्लान को वापस ले लिया है. सरकार जल्द ही इसे लेकर एक नया प्रस्ताव लेकर आने वाली है.
ऐसा बताया जा रहा है कि BPCL के विनिवेश को लेकर सरकार ने सिंगल बिडर के चलते आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. सरकार अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद बीपीसीएल की बढ़ी वैल्यू पर दुबारा विनिवेश का प्लान पेश करेगी. इस बार कई अन्य निवेशकों क आने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी
सरकार BPCL में अपनी समूची 52.98 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. BPCL के लिए तीन रुचि पत्र (expressions of interest) मिले हैं. इसमें से एक पेशकश उद्योगपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की अगुवाई वाले वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) की ओर से आई है. अभी कंपनी के लिए वित्तीय बोलियां नहीं मांगी गई हैं.
सरकार ने मंगाई थी बोलियां
सरकार ने BPCL में हिस्सेदारी बिक्री के लिए मार्च, 2020 में EOI आमंत्रित किए थे. नवंबर, 2020 तक सरकार को बीपीसीएल के लिए तीन बोलियां मिली थीं. बीपीसीएल के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में वेदांता के अलावा निजी इक्विटी कंपनियां अपोलो ग्लोबल और आई स्कावयर्ड की पूंजीगत इकाई थिंक गैस शामिल हैं.
05:56 PM IST