फ्लिपकार्ट पर Flipstart Days सेल आज से शुरू, 80% तक मिल रहा डिस्काउंट, एक्स्ट्रा बेनिफिट अलग
Flipkart Flipstart Days sale: इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, होम अप्लायंसेस, फैशनेबल ड्रेस, शूज़ और अन्य कई सामान आप खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप एक्सिस बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपक 10 प्रतिशत तक का और डिस्काउंट मिल सकता है.
सेल में नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा और ढेरों ऑफर भी मिलेंगे. (फोटो साभार - flipkart.com)
सेल में नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा और ढेरों ऑफर भी मिलेंगे. (फोटो साभार - flipkart.com)
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म वाली ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart एक खास सेल आज से लेकर आया है. इसमें आपके पास ढेरों सामान शानदार डिस्काउंट पर खरीदने के मौके हैं. कई प्रोडक्ट पर तो 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, होम अप्लायंसेस, फैशनेबल ड्रेस, शूज़ और अन्य कई सामान आप खरीद सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप एक्सिस बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपक 10 प्रतिशत तक का और डिस्काउंट मिल सकता है. यह सेल आज से तीन दिनों तक यानी 3 जून तक चलेगी.
सेल की बात करें तो इस साल यानी 2019 में यह कंपनी की तीसरी Flipkart Flipstart sale है. फ्लिपकार्ट ने अपनी इस सेल के लिए Axis Bank के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा जा सके.
इन पर मिल रहा 80% तक डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट की इस सेल में आप हेडफोन, लैपटॉप, पावर बैंक, मोबाइल कवर जैसे कई प्रोडक्ट पर 80% तक छूट पा सकते हैं. इसके अलावा आप इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी इतनी छूट पा सकते हैं. साथ ही कई फैशन ब्रांड के कपड़े और अन्य सामानों पर भी 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. हेडफोन और स्पीकर पर 70% तक का ऑफ मिल रहा है. अगर आप फर्नीचर खरीदना चाहते हैं तो आपको इस पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा.
TRENDING NOW
(फोटो साभार - flipkart.com)
लैपटॉप पर भी भारी डिस्काउंट
इस सेल में आप सस्ते दाम पर अपनी जरूरत के मुताबिक लैपटॉप भी खरीद सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप hp कंपनी का एक लैपटॉप मॉडल HP 15q APU Dual Core A9 - (4 GB/1 TB HDD/Windows 10 Home) 15q-dy0007AU खरीदते हैं तो आपको यह 33 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसके अलावा इस पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी, बल्कि कई एक्स्ट्रा ऑफर भी मिलेंगे. साथ ही एक्सिस बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10 प्रतिशत की और छूट मिलेगी. इस लैपटॉप की फ्लिपकार्ट की वेबसाइट के मुताबिक वास्तविक कीमत 34528 रुपये है.
(फोटो साभार - flipkart.com)
वाटर प्यूरीफायर पर भी आकर्षक डिस्काउंट
अगर आप वाटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं तो इस सेल में आपको सस्ते दाम पर कई ब्रांड के वाटर प्यूरीफायर मिलेंगे. अगर आप ब्लू स्टार कंपनी का वाटर प्यूरीफायर Aristo 7 L RO + UV मॉडल खरीदते हैं तो आपको यह 25 प्रतिशत ऑफ पर मात्र 9999 रुपये में मिल जाएगा. वेबसाइट के मुताबिक इसकी वास्तविक कीमत 13400 रुपये है. साथ ही इसे आप 333 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं. सेल में इस वाटर प्यूरीफायर पर नो कॉस्ट ईएमआई और ढेरों ऑफर भी मिलेंगे.
02:54 PM IST