30 दिसंबर को शुरू हो रही रियलमी Buds Air की अगली सेल, कीमत होगी 3,999 रुपए
क्या आप नए ईयरबड खरीदने का प्लान बना रहे हैं. अगर हां तो साल के आखिरी में रियलमी ईयरबड (Realme Buds Air) की सेल करने जा रही हैं. यह सेल 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी.
30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू होगी. (Zee business)
30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू होगी. (Zee business)
क्या आप नए ईयरबड खरीदने का प्लान बना रहे हैं. अगर हां तो साल के आखिरी में रियलमी ईयरबड (Realme Buds Air) की सेल करने जा रही हैं. यह सेल 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने ईयरबड को पिछले महीने लॉन्च किया था, जिसको ग्राहकों ने काफी पसंद किया है.
पिछले महीने किया था लॉन्च
ईयरबड की लॉन्चिंग Realme X2 के साथ की गई थी. इसके साथ ही कंपनी ने डिजिटल पेमेंट सर्विस Realme PaySa को भी लॉन्च किया था. कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि इस नए रियलमी Buds Air में म्यूजिक प्लेबैक के लिए 17 घंटों की बैटरी मिलेगी. इसके अलावा इसका लुक भी ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है.
तीन कलर में मिल रहे ईयरबड
चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme Buds Air की कीमत 3,999 रुपए है. यह बड तीन कलर में बाजार में मौजूद हैं. इसमें ब्लैक, वाइट और यलो कलर का ऑप्शन है. अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से ले सकते हैं. कंपनी 30 दिसंबर को इसे सेल के लिए पेश करेगी.
TRENDING NOW
शानदार ब्लूटूथ के बाजार में आए हैं ईयरबड
Realme Buds Air में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. इसमें R1 प्रोसेसेर का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही इसमें 12mm के ऑडियो ड्राइवर्स का भी इस्तेमाल किया गया है. इस ईयरबड में चार्जिंग के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट सिस्टम दिया गया है.
बिना रुके 17 घंटे चलती है बैटरी
इसके अलावा इन Buds Air को चार्ज करने के लिए अलग से चार्जिंग केस दिया गया है. इसमें आप बड्स को लगाकर चार्जिंग कर सकते हैं और चार्जिग करने के बाद यह बिना रुके 17 घंटे तक चल सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है
बड्स एयर के साथ मिलने वाले चार्जिंग केस में USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें 10W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मौजूद है.
05:01 PM IST