Q2 में ₹69.5 करोड़ मुनाफा कमाने वाली कंपनी को मिला ₹6383 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, शेयर पर होगा असर
कंपनी को जुलाई 2017 से नवंबर 2022 और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए GST डिमांड नोटिस मिला. जुलाई-सितंबर तिमाही में डेल्टा कॉर्प का मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 69.5 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी का मार्केट कैप 3,748.80 करोड़ रुपये है. (Image- Freepik)
कंपनी का मार्केट कैप 3,748.80 करोड़ रुपये है. (Image- Freepik)
Delta Corp Share Price: डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) की सब्सिडियरी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (Deltatech Gaming Limited) को कोलकाता जीएसटी (GST) विभाग से ₹6383 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. कंपनी को जुलाई 2017 से नवंबर 2022 और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए GST डिमांड नोटिस मिला. जुलाई-सितंबर तिमाही में डेल्टा कॉर्प का मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 69.5 करोड़ रुपये रहा.
₹6383 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस
डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, उसकी सब्सिडियरी कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (Deltatech Gaming Limited) पश्चिम बंगाल जीएसटी से जुलाई 2017 से नवंबर 2022 के लिए 147,51,05,772 रुपये और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए 62,36,81,07,830 रुपये का टैक्स नोटिस मिला है.
ये भी पढ़ें- BP-शुगर मरीजों के लिए रामबाण है गेहूं की ये किस्में, खेती से मोटा मुनाफा
दूसरी तिमाही में 69.5 करोड़ रुपये का मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि डेल्टा कॉर्प ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Q2 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 69.5 करोड़ रुपये रहा. दूसरी तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड आय साल दर साल आय 270 करोड़ रुपये से बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गई है.
डेल्टा कॉर्प (Delta Corp Share Price) के शेयर ने निवेशकों को निराश किया है. 6 महीने में कंपनी का रिटर्न -27 फीसदी रहा जबकि एक वर्ष में शेयर 36 फीसदी टूटा है. इस साल शेयर 35 फीसदी लुढ़का है. एक महीने में शेयर 23 फीसदी गिरा. 13 अक्टूबर 2023 को स्टॉक 1.20% गिरकर 139.50 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 3,748.80 करोड़ रुपये है.
04:39 PM IST