Delta Corp के लिए आई अच्छी खबर, ₹6,000 करोड़ GST डिमांड मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत
सूत्रों के हवाले से खबर है कि 6,000 करोड़ रुपये के GST डिमांड मामले में कंपनी को कलकत्ता हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है.
ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Delta Corp को जीएसटी डिमांड नोटिस मामले में राहत मिली है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 6,000 करोड़ रुपये के GST डिमांड मामले में कंपनी को कलकत्ता हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है. Delta Corp जो पहले Arrow Webtext Ltd. नाम से जानी जाती थी, गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बड़ा नाम है. कंपनी ऑफशोर कसीनो चलाती है और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज़ देती है. ये Deltin Casinos के तहत कसीनो और होटल ब्रांड चलाती है. Delta Corp Ltd. का शेयर आज बाजार की क्लोजिंग के साथ 9.10% की तेजी के साथ 146.20 के लेवल पर बंद हुआ है.
कंपनी को सितंबर में मिला था नोटिस
डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) की सब्सिडियरी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (Deltatech Gaming Limited) को सितंबर से कोलकाता जीएसटी (GST) विभाग से ₹6383 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला था. डेल्टा टेक गेमिंग, जिसका पहले नाम Gaussian Network था, वो Adda52 और Addagames नाम के गेमिंग ऐप्स चलाती है.
कंपनी को जुलाई 2017 से नवंबर 2022 और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए GST डिमांड नोटिस मिला. डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, उसकी सब्सिडियरी कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (Deltatech Gaming Limited) पश्चिम बंगाल जीएसटी से जुलाई 2017 से नवंबर 2022 के लिए 147,51,05,772 रुपये और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए 62,36,81,07,830 रुपये का टैक्स नोटिस मिला है. जुलाई-सितंबर तिमाही में डेल्टा कॉर्प का मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 69.5 करोड़ रुपये रहा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST गेमिंग कंपनियों की तरफ से टैक्स चोरी को लेकर एक्टिव है. DGGI )Directorate General of GST Intelligence) ने पिछले कुछ महीनों में कई गेमिंग कंपनियों और इंश्योरेंस कंपनियों को जीएसटी डिमांड नोटिस भेजा है.
04:42 PM IST