Defence PSU के लिए गुड न्यूज, ₹21700 करोड़ का मिलेगा मेगा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Defence PSU Stock: DRDO सेना के लिए रडार, एयर डिफेंस सिस्टम बनाएगी. BEL और BDL LRSAM सिस्टम का डेवलपमेंट करेंगे.
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की भारत डायनेमिक्स लिमिडेट (BDL और भारत इलेक्ट्ऱॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के लिए अच्छी खबर है. सूत्रों के मुताबिक, S400 की तरह भारत में एक मिसाइल सिस्टम डेवलप की जाएगी. इसे लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (LRSAM) डिफेंस सिस्टम कहा जा रहा है. यह अपनी पोजिशन से 350 मीटर दूरी तक हवा में आने वाली कोई भी हेलीकॉप्टर, स्टील्थ एयरक्राफ्ट या कोई बैलेस्टिक मिसाइल हो, उसको टारगेट करे ध्वस्त करने की क्षमता रखती है.
₹21,700 करोड़ की आएगी लागत
सूत्रों के मुताबिक, पहले 5 स्क्वाड्रन बनना है और उसकी लगत 21,700 करोड़ रुपये है. पहले 5 स्क्वाड्रन भारतीय वायुसेना को मिलेंगे. इसके बाद थल सेना और नौ सेना के लिए बनाई जाएगी. इसकी मैन्युफैक्चरिंग डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के साथ BEL और BDL भी कर रही हैं. यह डील 2029 तक पूरी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- ₹360 तक जाएगा ये Railway PSU Stock, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें; 1 साल में 300% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश में बनने से इसकी लागत कम आएगी और इसको एक्सपोर्ट करने संभावना बढ़ जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, DRDO ने ड्राइंग बोर्ड पर इसकी टेस्टिंग खत्म कर दी है. इसको ऑन फील्ड डेवलपमेंट और टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है. 2028-29 तक इसे भारतीय वायुसेना में शामिल कर दिया जाएगा.
🔸सेना के लिए रडार, एयर डिफेंस सिस्टम बनाएगी DRDO
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 26, 2024
🔸BEL और BDL करेंगे LRSAM सिस्टम का डेवलपमेंट
🔸DRDO के साथ मिलकर काम करेंगे BEL और BDL#DRDO #DefenceSector #IndianArmy #IndianAirForce @AnuveshRath pic.twitter.com/zp0smnp2NX
BEL और BDL पर निवेश की सलाह
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने BEL और BDL पर निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है ये दोनों डिफेंड पीएसयू स्टॉक जबरदस्त तेजी वाले शेयर हैं. आने वाले दिनों में यहां से अच्छा अपसाइड देखने को मिलेगा. विकास सेठी डिफेंस स्टॉक पर बुलिश हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: मखाना गोदाम बनाने के लिए ₹7.50 लाख दे रही ये सरकार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
05:22 PM IST