Box Office Collection: फिल्म 'छिछोरे' के छोरों ने मचाया धमाल, दूसरे शुक्रवार को कमाई में सबसे आगे
Bollywood : पटकनी खाने वाली फिल्मों में टोटल धमाल, केसरी, भारत, गली ब्वॉय और साहो शामिल हैं. आपको बता दें कि फिल्म छिछोरे ने दूसरे शुक्रवार को 5.34 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है, जो इन बाकी फिल्मों से ज्यादा है.
कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म की स्टोरी को खास युवाओं का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. (जी बिजनेस)
कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म की स्टोरी को खास युवाओं का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. (जी बिजनेस)
इस साल अब तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. लेकिन बीते 6 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म छिछोरे ने दूसरे शुक्रवार को कमाई में इस साल रिलीज होने वाली कई दिग्गज फिल्मों को पटकनी दे दी है. पटकनी खाने वाली फिल्मों में टोटल धमाल, केसरी, भारत, गली ब्वॉय और साहो शामिल हैं. आपको बता दें कि फिल्म छिछोरे ने दूसरे शुक्रवार को 5.34 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है, जो इन बाकी फिल्मों से ज्यादा है. वैसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में अब तक कुल मिलाकर करीब 74.17 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
दूसरे शुक्रवार को कमाई में कारोबार
इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में छिछोरे से पिछड़ने वाली फिल्मों के दूसरे शुक्रवार तक की कमाई पर नजर डालें तो टोटल धमाल ने 4.75 करोड़, केसरी ने 4.45 करोड़, भारत ने 4.30 करोड़, गली ब्वॉय ने 3.90 करोड़ और साहो ने 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म छिछोरे ने सबसे ज्यादा 5.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया. यह कारोबार तब हुआ है जब एक मजबूत कॉम्पिटिशन वाली फिल्म ड्रीम गर्ल भी साथ-साथ है.
#Chhichhore has recorded higher numbers on *second Friday* than several biggies released in 2019... Second Friday biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 14, 2019
⭐️ #Chhichhore ₹ 5.34 cr
⭐️ #TotalDhamaal ₹ 4.75 cr
⭐️ #Kesari ₹ 4.45 cr
⭐️ #Bharat ₹ 4.30 cr
⭐️ #GullyBoy ₹ 3.90 cr
⭐️ #Saaho [#Hindi] ₹ 3.75 cr
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म छिछोरे अपनी स्टोरी लाइन को लेकर दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म की स्टोरी को खास युवाओं का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म में कॉमेडियन वरुण शर्मा के अलावा नवीन शेट्टी, सहर्ष कुमार, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में हैं.
09:56 AM IST