Apple ने भारत में बने 10,000 करोड़ के फोन किए एक्सपोर्ट, Make In India को बड़ा बूस्ट
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी योजनाएं हैं. सरकार लगातार सपोर्ट करने को तैयार है.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
Apple smartphone export from India: अमेरिकी प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने भारत में बने 10,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन का एकसपोर्ट किया है. मेक इन इंडिया (Make In India) के लिए यह एक मील का पत्थर है. एक साल से कम समय में यह आंकड़ा पाना एक बड़ी उपलब्धि है. MoS Meity राजीव चंद्रशेखर के साथ TicTac में यह जानकारी सामने आई है. पीएलआई स्कीम के जरिए घरेलू प्रोडक्शन को बूस्ट मिल रहा है. बता दें, पेगाट्रॉन (Pegatron) एप्पल का एक तीसरी प्रोडक्शन कंपनी है, जिसे PLI स्कीम के तहत भी चुना गया है. इस प्रोडक्शन कंपनी में आगामी 1 अप्रैल से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी योजनाएं हैं. सरकार लगातार सपोर्ट करने को तैयार है. एप्पल की तरफ से एक साल से कम समय में इतनी वैल्यू के स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट एक साल के लिए एक मील का पत्थर है.
वित्त वर्ष 2022 के दौरान एप्पल ने करीब 75 से 80 फीसदी घरेलू डिमांड को भी पूरा करने का काम किया है. एक साल पहले ऐपल का घरेलू उत्पादन से केवल 10 से 15 फीसदी कंट्रीब्यूशन था. विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन की ओर से आईफोन का घरेलू प्रोडक्शन किए जाने के बाद से घरेलू डिमांड को पूरा करने में मदद मिल रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Hearable-Wearable PLI की घोषणा जल्द
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से Hearable-Wearable PLI की घोषणा जल्द हो सकती है. 2025-26 में 100 बिलियन डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट टार्गेट है. इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) भी देश में बनाना होगा. आत्मनिर्भर होना इसके लिए सही कदम है. राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि रूस यूक्रेन क्राइसिस के असर पर नजर है. आने वाले दिनों में ग्लोबल वैल्यू चेन में भारत का अहम रोल होगा.
05:04 PM IST