Airtel का 5G एक्सप्रेस! 50 लाख कस्टमर उठा रहे सर्विस का फायदा, इन शहरों में पहुंची सुविधा
एक साल के अंदर एयरटेल ने 50 लाख कस्टमर तक अपनी 5G सुविधा को पहुंचा दिया है.
भारत के सबसे बड़े टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर ने अपनी 5G सुविधा को 50 लाख से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचा दिया है. साथ ही कंपनी ने अनाउंसमेंट करके ये भी बताया है कि Airtel 5G Plus सर्विस भारत के हर जिले में मौजूद है.बता दें कि ये सर्विस 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश में दी गई है. इतना ही नहीं एयरटेल कंपनी कमर्शियल लॉन्च में ये खुलासा किया था कि 5G नेटवर्क पर 1 मिलियन युनिक कस्टमर होने वाला "एकमात्र ऑपरेटर"है.
इन जगहों पर पहुंचाई सुविधा
एयरटेल 5जी प्लस सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में अवेलेबल है, बिहार के सुंदर बलिया से लेकर ओडिशा के ऐतिहासिक कटक तक, झारखंड के सबसे छोटे रामगढ़ जिले से लेकर राजस्थान में वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए बिश्नोई भूमि तक, केरल के शांत सराय से लेकर कश्मीर के दलदली गांवों तक ये सर्विस मौजूद है. बता दें कि ये भारत के हर जिले को कवर करता है सिर्फ उन जगहों को छोड़कर जो पाकिस्तान के कब्जे में हैं, और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र , लक्षद्वीप के द्वीप जो VSAT के माध्यम से जुड़े हुए हैं.
सबसे ज्यादा करम का बैंडविड्थ हासिल किया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरटेल ने 19,867.8 मेगाहर्ट्ज बैंडविड्थ में 43,084 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम हासिल किया वहीं वोडाफोन आइडिया ने 6,228 मेगाहर्ट्ज एयरवेव्स के लिए 18,799 करोड़ रुपये खर्च किए तो कहीं अडानी ग्रुप की सहायक कंपनी, अदानी डेटा नेटवर्क्स ने केवल अपनी निजी नेटवर्क आवश्यकताओं के लिए 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में छह शहरों में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए 212 करोड़ रुपये खर्च किए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Airtel 5G ऐसे हुआ हिट
एयरटेल 5G अपने यूजर्स को बेहतर स्पीड के साथ अफोर्डेबल प्लान्स देता है जो हर यूजर के लिए पॉकेट फ्रेंडली हो. एयरटेल ने भारी भरकम रकम को खर्च करके एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जो भारत के कोने कोने तक सेवाएं पहुंचा सके.
12:21 PM IST