1 जनवरी से आपको क्यों पड़ेगी नए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत? जानिए क्या है वजह
नए साल (2019) में पहले दिन से ही आपका पुराना ATM कम डेबिट या क्रेडिट कार्ड क्यों बेकार हो जाएगा?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड को हर हाल में 31 दिसंबर तक नए EMV चिप वाले कार्ड से बदल दिया जाए. (फाइल फोटो)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड को हर हाल में 31 दिसंबर तक नए EMV चिप वाले कार्ड से बदल दिया जाए. (फाइल फोटो)
नए साल (2019) में पहले दिन से ही आपका पुराना ATM कम डेबिट या क्रेडिट कार्ड क्यों बेकार हो जाएगा? क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने निर्देशित किया है कि मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड को हर हाल में 31 दिसंबर तक नए EMV चिप वाले कार्ड से बदल दिया जाए. यह कार्ड PIN पर आधारित हैं. यह कार्ड पुराने के मुकाबले ज्यादा सेफ है. जानकारों का कहना है कि इस कार्ड से धोखाधड़ी रुकेगी.
ऐसे करें नए कार्ड के लिए आवेदन
विभिन्न बैंकों ने अपने ग्राहकों को नया EMV कार्ड भेजना शुरू कर दिया है लेकिन अगर आपके पास यह कार्ड अब तक पहुंचा है तो आप नए ईएमवी चिप डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन बैंकिंग या अपनी होम ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं. स्टेट बैंक ने बीते दिनों बताया था कि पुराने ATM कार्ड बदलकर नए EVM चिप वाला डेबिट कार्ड देने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. एसबीआई ने फरवरी 2017 से पुराने कार्ड देना बंद कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2018 से बैंक की तरफ से इन्हें पूरी तरह बंद किया जा रहा है.
क्यों लाया जा रहा नया कार्ड
पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप डेबिट कार्ड और एटीएम के पीछे एक काली पट्टी नजर आती है. यह पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है. ATM में इसे स्वैप करने के बाद आप चार डिजिट वाला PIN दर्ज करने के बाद कोई भी ट्रांजेक्शन कर पाते हैं. अब इस काली पट्टी की जगह EVM चिप वाले कार्ड में चिप लगी होगी. जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होगी.
TRENDING NOW
ये स्टेप फॉलो करें
> नेट बैंकिंग में लॉगिन करें, अगर आप SBI के कस्टमर हैं तो ई-सर्विसेज टैब पर क्लिक करें
> एटीएम कार्ड सर्विस को चुनें
> 'रिक्वेस्ट ATM/Debit Card' विकल्प को चुनें
> नया वेबपेज खुलेगा, अब सेविंग एकाउंट को सेलेक्ट करें
> सब्मिट बटन दबाएं और अपना आवेदन पूरा करें
> नया ईएमवी कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर डाक से पहुंच जाएगा.
05:48 PM IST